scriptमौसम का बदला रुख, सुबह से आसमान में छाए रहे काले बादल | Patrika News
शहडोल

मौसम का बदला रुख, सुबह से आसमान में छाए रहे काले बादल

सूरज की तपिश व गर्मी से लोगों को मिली राहत

शहडोलApr 27, 2025 / 11:59 am

Ramashankar mishra

मौसम का बदला रुख, सुबह से आसमान में छाए रहे काले बादल
सूरज की तपिश व गर्मी से लोगों को मिली राहत
शहडोल. सूरज के तीखे तेवर व गर्मी से बेहाल लोगों के लिए शनिवार का दिन काफी सुखद रहा। मौसम में आए अचानक परिवर्तन ने लोगों को कुछ समय के लिए राहत देने का काम किया है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने की वजह से लोगों को सूरज की तपिश का सामना नहीं करना पड़ा। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को काफी शुकून मिला। बादलों की वजह से दिन का तापमान 34 से 35 डिग्री के आस पास रहा। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से ’यादा समय से तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल करके रखा था। गर्मी व सूरज की तपिश से बचने लोगों के सारे प्रयास असफल साबित हो रहे थे। दिन का तापमान 40 डिग्रो सेल्सियस के आस पास बना हुआ था, वहीं रात में भी गर्मी का अहसास बना हुआ था। शनिवार की सुबह से मौसम में आए परिवर्तन ने लोगों को राहत प्रदान की है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है। आगामी दो से तीन दिन तक इसका असर देखने मिलेगा। हालांकि बारिश की संभावना बहुत कम है, कुछ क्षेत्रों में थोड़ा बहुत आंधी तूफान की संभावना बनी हुई है। इसके बाद मौसम फिर से खुल जाएगा। फिलहाल यह मौसम दो दिन राहत प्रदान करने वाला रहेगा।

Hindi News / Shahdol / मौसम का बदला रुख, सुबह से आसमान में छाए रहे काले बादल

ट्रेंडिंग वीडियो