स्वास्थ्य विभाग पर भी लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद एक बार फिर से प्राइवेट अस्पतालों के मानकों पर सवाल खड़े हो रहे है। ये अस्पताल थाना भवन कस्बें में गगन अस्पताल के नाम से संचालित हो रहा था। आरोप हैं कि अस्पताल मानकों पर भी खरा नहीं उतरता है बावजूद इसके यह अस्पताल संचालित हो रहा था। अब इस घटना के बाद लोग ये भी कह रहे हैं कि शामली और भी ऐसे अस्पताल हैं जो मानकों को ताक पर रखकर संचालित किए जा रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस का यही कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से नहीं आया कोई बयान
ऑपरेशन थिएटर में महिला की मौत कैसे हुई ? डॉक्टर क्यों भाग गए ? इन सभी सवालों के जवाब अभी मिलना बाकी है। इसकी वजह ये है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि डॉक्टर के बाद अन्य स्टाफ भी भाग गया है। अस्पताल में कोई नहीं है।