scriptएमपी में घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर पहुंचने से पहले थमी सांसें | mp news Groom Got Heart Attack Sitting on Horse in Marriage Garden | Patrika News
श्योपुर

एमपी में घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर पहुंचने से पहले थमी सांसें

mp news: मैरिज गार्डन में स्टेज के ठीक सामने घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, वीडियो में कैद पूरी घटना…।

श्योपुरFeb 15, 2025 / 05:44 pm

Shailendra Sharma

sheopur
mp news: जिंदगी कब किसका साथ छोड़ दे ये कोई नहीं जानता…मध्यप्रदेश के श्योपुर में भी एक ऐसा ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी की खुशियां चंद पलों में उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं जब एक दूल्हे को घोड़ी पर बैठे-बैठे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। स्टेज के ठीक सामने दूल्हे की मौत का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दिल को झकझोर देने वाली इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
देखें वीडियो-

शुक्रवार रात को श्योपुर शहर में एक मैरिज गार्डन में प्रदीप जाट की शादी थी। दूल्हा बनकर प्रदीप घोड़ी पर सवार होकर नाचते हुए बारातियों के साथ दुल्हन लेने के लिए मैरिज गार्डन पहुंचा था। तोरण मारने के बाद जैसे ही घोड़ी पर सवार होकर दूल्हा प्रदीप स्टेज की ओर बढ़ा तभी अचानक वो घोड़ी पर बैठे-बैठे ही अचेत हो गया। शादी की खुशियों के बीच कुछ पल के लिए किसी का उसकी ओर ध्यान नहीं गया और घोड़ी वाला ही दूल्हे को संभालता रहा लेकिन जैसे ही पास खड़े लोगों ने प्रदीप को अचेत देखा तो हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें

बहन की शादी में डांस कर रही युवती की थमी सांसें, 1.30 मिनट का VIDEO कर देगा हैरान


शादी में मौजूद लोग तुरंत अचेत अवस्था में दूल्हे प्रदीप को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर दुल्हन सज-धजकर दूल्हे का इंतजार कर रही थी और जैसे ही उसे दूल्हे की मौत की खबर मिली तो मानो उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। मृतक दूल्हा प्रदीप जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट का भतीजा था। वह एनएसयूआई का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका था।

Hindi News / Sheopur / एमपी में घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर पहुंचने से पहले थमी सांसें

ट्रेंडिंग वीडियो