लाड़ली बहना योजना से कटे नाम
19 माह के अंदर शिवपुरी जिले में लाड़ली बहना योजना से 9202 हितग्राहियों के नाम काटे गए हैं। इनमें 832 वह महिलाएं हैं जिन्होंने अपने मन से इस योजना का परित्याग कर दिया। 383 महिलाओं की मौत होने के कारण उनके नाम काटे गए। समग्र आईडी में कुछ कमी होने के कारण 198 महिलाएं हट गईं। आधार से समग्र आईडी लिंक न होने के कारण 415 महिलाएं योजना से अलग हो गईं। इसके अलावा 4129 वह महिलाएं है जो कि एक जनवरी 2025 को 60 साल से अधिक की आयु पूरी कर चुकी हैं। इस तरह से कुल 9202 महिलाएं इस योजना से अपात्र हो गई हैं। वहीं कुछ माह पूर्व जब पोर्टल खुला था तो जितनी महिलाएं कम हुईं, उतनी ही नई हितग्राही इससे जुड़ गईं। इस योजना में 23 साल से लेकर 60 साल तक की विवाहित महिलाएं ही शामिल हैं। योजना में जुड़ने हर दिन आ रहे आवेदन
लाड़ली बहना योजना में लाभ लेने हर दिन महिला बाल विकास कार्यालय, आंगनबाड़ी से लेकर हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आवेदन आते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व शिवपुरी, पिछोर व कोलारस में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में भी सबसे अधिक आवेदन इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं ने दिए थे।