scriptगर्लफ्रेंड से मिलने 300 KM चला आया प्रेमी, पति को लग गई भनक… | mp news lover travelled 300 km to meet married girlfriend husband got clue | Patrika News
शिवपुरी

गर्लफ्रेंड से मिलने 300 KM चला आया प्रेमी, पति को लग गई भनक…

mp news: पति ने पत्नी को प्रेमी से फोन पर बात करते सुन लिया था, रात में घर लौटा तो पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में था प्रेमी…।

शिवपुरीFeb 21, 2025 / 07:01 pm

Shailendra Sharma

shivpuri
mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर अवैध संबंध के चक्कर में एक 21 साल के युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए करीब 300 किमी. का सफर कर आया था और दोनों जिस वक्त रात में घर में अकेले थे तभी पति घर पहुंच गया। पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो प्रेमी को मार डाला और उसकी लाश को गटर के गड्ढे में डाल दिया था। पुलिस ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

8 दिन से लापता था प्रिंस

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भिंड के लहार का रहने वाला 21 साल का युवक प्रिंस तिवारी बीते 8 दिनों से लापता था। वो 5 फरवरी को घर से निकला था और उसके बाद से लापता था। प्रिंस के शिवपुरी के पिछोर में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे। इसके कारण प्रिंस के परिजन ने उसके पिछोर में होने की संभावना जताई थी और पिछोर आकर भी शिकायत की थी। पुलिस को गुरुवार 13 फरवरी को सतीश लोधी नाम के शख्स के घर के गटर से एक लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त प्रिंस तिवारी के तौर पर परिजन ने की थी।

यह भी पढ़ें

‘गर्लफ्रेंड’ ने बुलाया तो 216 किमी. का सफर कर पहुंचा युवक फिर हुआ ये…

shivpuri news


शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने आया था…

पुलिस के मुताबिक प्रिंस के सुनील की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान सुनील की पत्नी ने प्रिंस को मिलने के लिए बुलाया था और 5 फरवरी को ही वो लहार से पिछोर के लिए निकला था, 6 फरवरी को जब घर में प्रिंस व उसकी शादीशुदा प्रेमिका आपत्तिजनक हालत में थे तभी सुनील घर लौटा और दोनों को देख लिया। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से प्रिंस की हत्या की और उसे मौत के घाट उतारने के बाद उसकी लाश घर के गटर में फेंक दी थी। ये खुलासा आरोपी सुनील ने पुलिस की पूछताछ में किया है।

यह भी पढ़ें

एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप



पति को था पत्नी के अफेयर का पता

पुलिस की पूछताछ में आरोपी सतीश लोधी ने बताया कि वो कुछ साल पहले लहार में रहकर नौकरी करता था। वो जिस मकान में रहता था उसी में प्रिंस भी अपनी मां के साथ किराए से रहता था। यहीं पर प्रिंस और उसकी पत्नी के बीच अफेयर हो गया जब उसे इस बात का पता चला तो वो पत्नी को लेकर गांव वापस आ गया था। लेकिन इसके बाद भी पत्नी मोबाइल पर प्रिंस से बात करती थी। 5 फरवरी को प्रिंस और पत्नी को फोन पर बात करते हुए उसने सुन लिया था।

Hindi News / Shivpuri / गर्लफ्रेंड से मिलने 300 KM चला आया प्रेमी, पति को लग गई भनक…

ट्रेंडिंग वीडियो