scriptएमपी के इस जिले में छिपा है सोने का खजाना ! जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से आया लेटर | mp news gold treasure hidden in this district of MP! Letter came from Geological Survey of India | Patrika News
शिवपुरी

एमपी के इस जिले में छिपा है सोने का खजाना ! जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से आया लेटर

mp news: जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से आए पत्र में खाजरा, देवरी, क्यारा और अछारेमी गांव में 108 वर्ग किमी जमीन में सोना व बेस मेटल होने की संभावना जताई गई है..।

शिवपुरीFeb 07, 2025 / 09:35 pm

Shailendra Sharma

gold mine
mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भू गर्भ में सोने का खजाना होने की संभावना है। जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से एक पत्र आया है जिसमें इस बात की संभावना जताई गई है कि शिवपुरी जिले के खाजरा, देवरी, क्यारा और अछारेमी गांव में 108 वर्ग किमी जमीन में सोना व बेस मेटल होने की संभावना है। ग्वालियर के क्षेत्रीय प्रमुख खनिज विभाग अधिकारी ने लेटर आने की बात बताई है।
जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से जो पत्र आया है उसमें पूछा गया है कि शिवपुरी जिले के खाजरा, देवरी, क्यारा और अछारेमी गांव में 108 वर्ग किमी भू गर्भ में अलौह अयस्क और सोना हो सकता है। लेटर में ये भी पूछा गया है कि क्या इन जगहों पर किसी की लीज है। इसके साथ ही नैनागिरी में खनिज खनिज विभाग को क्वार्टज (ग्लास) का बड़ा भंडार और कोलारस में ढाई हेक्टेयर जमीन में फायर क्ले का पहाड़ मिला है।

यह भी पढ़ें

इंदौर सट्टा बाजार की बड़ी भविष्यवाणी, दिल्ली में होगा बड़ा ‘खेल’…


बताया जा रहा है कि जिस जमीन के नीचे सोने का खजाना होने की संभावना है वो सरकारी जमीन है और अनुमति मिलने के बाद जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम एक्सपर्ट के साथ यहां पर जांच करने के लिए आ सकती है। जांच में अगर यहां पर सोने का भंडार मिला तो ये मध्यप्रदेश के विकास के लिए काफी कारगर हो सकता है।

Hindi News / Shivpuri / एमपी के इस जिले में छिपा है सोने का खजाना ! जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से आया लेटर

ट्रेंडिंग वीडियो