script23 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news Patwari arrested red handed taking bribe of Rs 23 thousand, major action by Lokayukta | Patrika News
शिवपुरी

23 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

शिवपुरीFeb 20, 2025 / 03:26 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने पैसों की रिश्वत लेने का ठिकाना किराए पर रह रहे दूसरे पटवारी प्रहलाद वर्मा के घर को बनाया था। जब पटवारी प्रहलाद परिहार ने शिकायतकर्ता से रिश्वत ली। तभी लोकायुक्त की टीम ने दोनों पटवारियों को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि, छिरवाहा गांव के रहने वाले शंकर लोधी से पटवारी प्रहलाद परिहार ने नामांतरण और वसीयत के नाम पर 25000 की मांग की थी। इससे पहले शंकर लोधी 2000 पटवारी को दे चुका था। शंकर लोधी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की थी और आज रिश्वत की शेष राशि पटवारी को देनी थी तभी लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया।

Hindi News / Shivpuri / 23 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो