scriptपत्थरों के नीचे छुपा था इतिहास! ग्रामीणों ने खोजी प्राचीन मूर्ति, मंदिर में की स्थापना | Villagers discovered the ancient idol of god vishnu in village of shivpuri mp | Patrika News
शिवपुरी

पत्थरों के नीचे छुपा था इतिहास! ग्रामीणों ने खोजी प्राचीन मूर्ति, मंदिर में की स्थापना

discovered the ancient idol: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सफाई के दौरान ग्रामीणों को पत्थरों के नीचे दबी एक प्राचीन मूर्ति मिली, जिसे भगवान विष्णु की प्रतिमा माना जा रहा है। इसे गांव के मंदिर में स्थापित किया गया।

शिवपुरीMar 21, 2025 / 09:59 am

Akash Dewani

Villagers discovered the ancient idol of god vishnu in village of shivpuri mp
discovered the ancient idol: मध्य प्रदेश के इंदार थाना क्षेत्र के बागोरिया गांव में सफाई के दौरान एक अद्भुत घटना सामने आई। गांववासियों को जमीन के नीचे दबी एक प्राचीन मूर्ति मिली, जिसे प्रारंभिक तौर पर भगवान विष्णु की प्रतिमा बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस मूर्ति को गांव के मंदिर में स्थापित कर दिया है, और अब वहां श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा है।

सफाई के दौरान मिली आधा फीट लंबी मूर्ति

गांव के निवासी रवि शर्माने बताया कि गुरुवार को वह हाथी दरवाजा के पास सफाई कर रहे थे। उनके साथ भागीरथ शर्मा, देवेंद्र लोधी और चंद्रभान लोधी भी मौजूद थे। सफाई के दौरान जब जमीन की खुदाई की गई, तो करीब आधा फीट लंबी यह मूर्ति निकली। जब इसे गांव के बुजुर्गों को दिखाया गया, तो उन्होंने इसे भगवान विष्णु की प्रतिमा बताया।
यह भी पढ़ें

चैत्र नवरात्रि: हाथी पर आएंगी माता रानी, ज्योतिष ने बताया बड़ा महत्व

हो सकती है पुरातात्विक खोज

बागोरिया गांव में एक प्राचीन गढ़ी भी स्थित है, जो अब खंडहर में बदल चुकी है। ऐसे में यह मूर्ति ऐतिहासिक और पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि वे जल्द ही पुरातत्व विभाग को सूचित करेंगेl, ताकि मूर्ति के ऐतिहासिक मूल्यांकन और संरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो सके।

गांव में भक्तिभाव का माहौल

मूर्ति मिलने के बाद गांव में आस्था और उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु इस मूर्ति को ईश्वरीय आशीर्वाद मानकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पुरातत्व विभाग की जांच से क्या नया खुलासा होता है!

Hindi News / Shivpuri / पत्थरों के नीचे छुपा था इतिहास! ग्रामीणों ने खोजी प्राचीन मूर्ति, मंदिर में की स्थापना

ट्रेंडिंग वीडियो