सफाई के दौरान मिली आधा फीट लंबी मूर्ति
गांव के निवासी रवि शर्माने बताया कि गुरुवार को वह हाथी दरवाजा के पास सफाई कर रहे थे। उनके साथ भागीरथ शर्मा, देवेंद्र लोधी और चंद्रभान लोधी भी मौजूद थे। सफाई के दौरान जब जमीन की खुदाई की गई, तो करीब आधा फीट लंबी यह मूर्ति निकली। जब इसे गांव के बुजुर्गों को दिखाया गया, तो उन्होंने इसे भगवान विष्णु की प्रतिमा बताया। हो सकती है पुरातात्विक खोज
बागोरिया गांव में एक प्राचीन गढ़ी भी स्थित है, जो अब खंडहर में बदल चुकी है। ऐसे में यह मूर्ति ऐतिहासिक और पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि वे जल्द ही पुरातत्व विभाग को सूचित करेंगेl, ताकि मूर्ति के ऐतिहासिक मूल्यांकन और संरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो सके।
गांव में भक्तिभाव का माहौल
मूर्ति मिलने के बाद गांव में आस्था और उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु इस मूर्ति को ईश्वरीय आशीर्वाद मानकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पुरातत्व विभाग की जांच से क्या नया खुलासा होता है!