scriptShravasti Crime: प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर बाग में बुलाया फिर सुलवा दिया मौत की नींद, खुला राज तो सन्न रह गए लोग | Patrika News
श्रावस्ती

Shravasti Crime: प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर बाग में बुलाया फिर सुलवा दिया मौत की नींद, खुला राज तो सन्न रह गए लोग

Shravasti Crime: शादी से पहले दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान प्रेमी ने कुछ अश्लील फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया था। इसी फोटो वीडियो के जरिए प्रेमिका को शादी के बाद भी ब्लैकमेल कर रहा था।

श्रावस्तीFeb 07, 2025 / 02:25 pm

Mahendra Tiwari

Shravasti Crime

पकड़े गए आरोपी प्रेस वार्ता करते पुलिस अधिकारी

Shravasti Crime: श्रावस्ती पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए उसके गांव की रहने वाली युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शादी से पहले दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के दिन प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर बाग में बुलाया था। जैसे ही दोनों आमने-सामने हुए पहले से छुप कर बैठे उसके पति और उसके दोस्त ने लोहे की राड़ से ताबड़तोड़ हमला कर जमीन पर लेटा दिया। उसके बाद चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद तीनों बाग में शव छोड़कर फरार हो गए।

संबंधित खबरें

Shravasti Crime: श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना के गांव फुलवरिया शाहपुर के रहने वाले राजा बाबू पुत्र तेज कुमार की हत्या करके उसके शव को आम के बाग में फेंक दिया गया था। मामले में परिजनों ने 11 लोगों को नामजद करते हुए पुरानी रंजिश में हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने जांच शुरू की तो युवक की प्रेमिका ही निकली उसकी कातिल

पुलिस ने इस निर्मम हत्या की जांच शुरू की तो सच्चाई खुलकर सामने आ गई। फोन कॉल्स और डिटेल से ज्ञात हुआ कि मौत से पहले राजा बाबू ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका से बातचीत की थी। जिससे दर्ज मुकदमे में मोड आ गया। मामले में पुलिस ने मृतक के प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिससे स्पष्ट हो गया कि प्रेमिका ने ही राजा बाबू को मिलने के लिए आम के बाग में बुलाया था। जहां उसकी हत्या कर दी गई थी।

पुलिस की पूछताछ में प्रेमिका ने बताई हत्या की वजह सन्न रह गई पुलिस

पुलिस की पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि विवाह से पहले राजा बाबू से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान उसने कुछ फोटो वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया था। शादी के बाद भी फोटो वीडियो की बात कर बार-बार मिलने का दबाव बना रहा था। तब उसने यह बात अपने पति रानू और उपेंद्र को बात कर उसके हत्या की योजना बनाई। 30 जनवरी को हमने उसे आम के बाग में मिलने के लिए बुलाया था। उसके बाद पति और उसके साथी और हम तीनों लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। शव को वहीं छोड़कर मौके से निकल गए।
यह भी पढ़ें

Gonda News: शराब दुकान का सेल्समेन 5.50 लाख का कैश लेकर निकला रहस्यमय परिस्थितियों में लापता

एसपी बोले- तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मृतक राजा बाबू का बहराइच के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम नगरौर निवासी रानू की पत्नी से शादी से पूर्व से अवैध संबंध था। शादी के एक वर्ष बाद भी मृतक राजा बाबू उसकी पत्नी को अश्लील फोटो व वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था।मामले में रानू, उसकी पत्नी व उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, चेन, पाइप व मृतक के मोबाइल का खून लगा कवर, एक मोबाइल व बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दंपती व उसके सहयोगी को जेल भेजा गया है।

Hindi News / Shravasti / Shravasti Crime: प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर बाग में बुलाया फिर सुलवा दिया मौत की नींद, खुला राज तो सन्न रह गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो