बॉर्डर पर हुई कम्बाइंड पेट्रोलिंग, सिविल पुलिस भी मौजूद
बैठक के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त पैदल गश्त भी की। बैठक में SSB की 43वीं वाहिनी के कमांडेंट उज्जल दत्ता, निरीक्षक सामान्य राम प्रताप सिंह, कस्टम विभाग से निरीक्षक अरविंद नेगी और मोहाना थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय मौजूद रहे। नेपाल की तरफ से APF निरीक्षक राम कुमार घिमरे और नेपाल पुलिस के SSI माधव पंथी तथा चौकी प्रभारी ककरहवा वीरेंद्र यादव ने हिस्सा लिया। SSB 43वीं वाहिनी के कमांडेंट उज्जल दत्ता ने बताया कि फोर्स द्वारा लगातार सहयोगी एजेंसियों और एपीएफ नेपाल के साथ संयुक्त बैठक एवं गश्त कर सीमाई क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य सीमा पर किसी भी आपात स्थिति में निपटा जा सके और शांतिपूर्ण माहौल कायम रहे।
नेपाल से भारत आने जाने वालों की हो रही है सघन चेकिंग
नेपाल बार्डर पर अवैध तस्करी पर अंकुश लगाना, किसी तीसरे देश के नागरिक के अवैध घुसपैठ को रोकना और क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का एहसास दिलाना प्राथमिकता है। SSB लगातार चेकिंग के बाद ही आवागमन की अनुमति दे रही है। इसी चीज को लेकर सीमा चौकी ककरहवा में सीमा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमा शुल्क इकाई ककरहवा, पुलिस, नेपाल पुलिस और नेपाल एपीएफ के साथ संयुक्त बैठक की गई है। जिसमें दोनों देशों के सुरक्षा विभागों द्वारा सूचनाओं को आपस में साझा करने, अवैध गतिविधि और अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी, मानव तस्करी पर अंकुश लगाने पर चर्चा की गई।