14 जुलाई को पहला सावन सोमवार
शिव भक्तों के लिए सावन अत्यंत प्रिय होता है और इस माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उपवास, रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक व रात्रि जागरण जैसे विविध अनुष्ठान किए जाते हैं। वहीं, हरियाली तीज, नाग पंचमी, गुरु पूर्णिमा, और शिवरात्रि जैसे पर्व भी जुलाई माह को धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बनाते हैं। इस वर्ष 14 को पहला सावन सोमवार(Sawan Somwar 2025) है, वहीं 15 को मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा।
जुलाई माह के व्रत त्योहार
11 जुलाई- सावन माह शुरू 14 जुलाई- पहला सावन सोमवार, गजानन संकष्टी चतुर्थी 15 जुलाई- पहला मंगला गौरी व्रत 16 जुलाई- कर्क संक्रांति 21 जुलाई- दूसरा सावन सोमवार, कामिक एकादशी 22 जुलाई- सावन प्रदोष व्रत 23 जुलाई- सावन शिवरात्रि 24 जुलाई- हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या, गुरु पुष्य योग 27 जुलाई- हरियाली तीज 28 जुलाई- सावन तीसरा सोमवार, विनायक चतुर्थी 29 जुलाई- नाग पंचमी, तीसरा मंगला गौरी व्रत
30 जुलाई- कल्कि जयंती 31 जुलाई- तुलसीदास जयंती