सांसद की बहू पर FIR दर्ज
सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की समझाईश के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। पुलिस ने सांसद राजेश मिश्रा की बहू बीना मिश्रा के खिलाफ बीएनएसएस की धारा २८१, १२५ ए, १०६/१ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 2 अप्रैल को अर्जुन तोरण द्वार के पास बाइक से आ रहे अनिल द्विवेदी निवासी अकौरी को सांसद की बहू डॉ. बीना मिश्रा ने अपनी कार कार (एमपी 53 जेडई 5613) चलाते हुए टक्कर मार दी थी। 8 दिन तक चले इलाज के बाद मौत
मृतक अनिल के परिजन का आरोप है कि एक्सीडेंट के बाद सांसद की बहू ने घायल पड़े उनके बच्चे को अस्पताल ले जाना भी उचित नहीं समझा और वहां से भाग गईं। जब परिवार को अनिल के एक्सीडेंट का पता चला तो वो उसे लेकर रीवा से जबलपुर व फिर नागपुर लेकर गए। नागपुर में ऑपरेशन के बाद अनिल को फिर से रीवा मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया था जहां गुरूवार की शाम उसकी मौत हो गई।