बड़े अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़ का यह मामला राजधानी के हबीबगंज इलाके में हुआ। उनके साथ शनिवार शाम को एक युवक ने छेड़छाड़ की। पीड़िता शाम को पार्क घूमने गई थीं तभी युवक ने अभद्रता की और अश्लील हरकतें भी कीं। छेड़छाड़ से अधिकारी की पत्नी घबरा गईं और वहां से घर लौट आईं।
यह भी पढ़े :
अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल वारदात के बाद महिला घबरा गईं और परेशान हो गईं। वे इतनी दहशत में आ गईं कि घटना की शिकायत तक नहीं कर सकीं। आखिरकार उन्होंने हिम्मत जुटाई और दूसरे दिन हबीवगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।
महिला ने पुलिस को बताया कि वे एकांत पार्क में टहल रहीं थीं तभी युवक ने छेड़छाड़ करना शुरु कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की। महिला द्वारा बताए गए हुलिए और CCTV फुटेज देखकर बदमाश युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया है।