scriptइंतजार खत्म…एमपी की इस रूट जल्द चलेगी ट्रेन, रेलवे ट्रैक को मिली हरी झंडी | route for rail operation from Rewa to Baghwar is now completely clear by railway under Lalitpur Singrauli rail project | Patrika News
सीधी

इंतजार खत्म…एमपी की इस रूट जल्द चलेगी ट्रेन, रेलवे ट्रैक को मिली हरी झंडी

rail project: अब एमपी के दो अहम जिलों के बीच ट्रेन संचालन का रास्ता साफ हो गया है। सीआरएस ने ट्रैक को फिट करार दिया, रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जल्द ही इस रूट पर ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी।

सीधीMar 23, 2025 / 02:41 pm

Akash Dewani

route for rail operation from Rewa to Baghwar is now completely clear by railway under Lalitpur Singrauli rail project
rail project: ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना (Lalitpur Singrauli rail project) के तहत रीवा से सीधी जिले के बघवार तक रेल संचालन का मार्ग अब पूरी तरह से साफ हो गया है। इस रेलवे ट्रैक की कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) द्वारा की गई जांच में ट्रैक को पूरी तरह फिट पाया गया है। सीआरएस की हरी झंडी मिलने के बाद अब इस रूट पर ट्रेन संचालन की प्रक्रिया तेज हो गई है, और जल्द ही इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है। रेलवे विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ट्रैक पर सभी जरूरी कार्य पूरे, निरीक्षण में पाया गया फिट

रीवा के गोविंदगढ़ से बघवार के बीच नए रेल ट्रैक का निरीक्षण रेलवे के चीफ सेफ्टी ऑफिसर द्वारा 11 मार्च को किया गया था। इस जांच में ट्रैक को पूरी तरह फिट पाया गया, जिससे इस मार्ग पर ट्रेन संचालन का रास्ता खुल गया। रेलवे ने इस ट्रैक पर इंटरलॉकिंग और सिग्नलिंग के सभी कार्य भी सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। अब सीआरएस द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी नियमित ट्रेन संचालन की औपचारिकताओं को पूरा करने में जुट गए हैं।

नए रेलवे स्टेशन तैयार, जल्द होगा उद्घाटन

इस नए ट्रैक पर रीवा जिले के सिलपरा, गोविंदगढ़ और सीधी जिले के बघवार में रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। सिलपरा और गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशनों की जानकारी अब रेलवे के एचआरएमएस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) में दिखने लगी है, हालांकि बघवार रेलवे स्टेशन को अभी इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। इन सभी स्टेशनों पर यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर सहित अन्य जरूरी सुविधाएं भी तैयार कर दी गई हैं। हालांकि, अभी तक इनका औपचारिक उद्घाटन नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें

एमपी में बीजेपी विधायक को दिया नोटिस, सरकार पर सवाल उठाने पर पार्टी नाराज

स्टाफ की होगी तैनाती, आवास भी तैयार

रीवा जिले के सिलपरा और गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशनों पर स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। रेलवे द्वारा यहां 20 से 25 कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना बनाई गई है। कर्मचारियों के लिए सिलपरा रेलवे स्टेशन परिसर में आवास भी तैयार किए गए हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार इन स्टेशनों पर जल्द ही स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

बघवार रेलवे स्टेशन एचआरएमएस में वेटिंग में

सिलपरा और गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन की जानकारी अब एचआरएमएस में अपडेट हो गई है, जिससे ये रेलवे नेटवर्क में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, बघवार रेलवे स्टेशन की जानकारी अभी अपडेट नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही इसे भी एचआरएमएस में शामिल कर लिया जाएगा।

रीवा-बघवार रेल मार्ग पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन

रीवा से बघवार के बीच बने नए रेलवे ट्रैक का सीआरएस निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। अब रेलवे मुख्यालय से मार्गदर्शन मिलने के बाद अगले कदम उठाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन प्रबंधक सत्येंद्र सिंह बघेल के अनुसार, ‘सिलपरा, गोविंदगढ़ और बघवार रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। रीवा-बघवार के बीच रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के बाद अब वरिष्ठ कार्यालय से निर्देश प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

Hindi News / Sidhi / इंतजार खत्म…एमपी की इस रूट जल्द चलेगी ट्रेन, रेलवे ट्रैक को मिली हरी झंडी

ट्रेंडिंग वीडियो