scriptएमपी में स्पा सेंटर में चल रहा था SEX RACKET, 5 लड़कियों के साथ 5 लड़के पकड़ाए | Sex racket busted in a spa center 5 boys and 5 girls caught | Patrika News
सीधी

एमपी में स्पा सेंटर में चल रहा था SEX RACKET, 5 लड़कियों के साथ 5 लड़के पकड़ाए

SEX RACKET: थाई स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस के छापे में 5 लड़कियों के साथ मिले 5 लड़के…।

सीधीFeb 22, 2025 / 09:33 pm

Shailendra Sharma

sex racket
SEX RACKET: मध्यप्रदेश में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट पकड़ाया है। मामला सीधी जिले का है जहां शनिवार देर शाम पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 5 लड़कियों के साथ 5 लड़कों को हिरासत में लिया है और थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़ी गई लड़कियां प्रदेश से बाहर की हैं और इनमें से दो रसियन होने की चर्चाएं हैं।
देखें वीडियो-

स्पा सेंटर में पकड़ाया SEX RACKET


सीधी शहर के दक्षिण करौंदिया मोहल्ले में नाग मंदिर के पास संचालित थाई स्पा सेंटर में शनिवार शाम जमोड़ी थाना पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने स्पा सेंटर से 5 लड़कों और 5 लड़कियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है और इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जब छापा मारा तो स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। युवक-युवतियां भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें

24 साल की साली के कमरे में पहुंचा जीजा तो देखकर रह गया दंग…



बाहर की हैं युवतियां


स्पा सेंटर में जो लड़कियां पकड़ाई हैं वो प्रदेश से बाहर की बताई गई हैं। चर्चा यह भी है कि इनमें से दो रसियन हैं। हालांकि पुलिस ने इसका खंडन किया है और बताया है कि सभी युवतियां मध्यप्रदेश से बाहर की हैं। एसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा ने बताया कि थाई स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिली थी, डीएसपी गायत्री तिवारी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। टीम ने दबिश दी तो पांच युवक और पांच युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। संचालक सहित सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Sidhi / एमपी में स्पा सेंटर में चल रहा था SEX RACKET, 5 लड़कियों के साथ 5 लड़के पकड़ाए

ट्रेंडिंग वीडियो