scriptSLBC Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे लोगों से नहीं हो पा रहा संपर्क, बचाव अभियान में जुटी सेना, पढ़ें ताज़ा अपडेट | Telangana SLBC Tunnel Collapse Unable to contact people trapped ndrf sdrf rescue operation latest update | Patrika News
राष्ट्रीय

SLBC Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे लोगों से नहीं हो पा रहा संपर्क, बचाव अभियान में जुटी सेना, पढ़ें ताज़ा अपडेट

Telangana SLBC Tunnel Collapse: फंसे हुए आठ लोगों की पहचान परियोजना अभियंता मनोज कुमार और फील्ड इंजीनियर श्री निवास (दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी), श्रमिक संदीप साहू, जगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू (सभी झारखंड के निवासी), जम्मू और कश्मीर के श्रमिक सन्नी सिंह और पंजाब के श्रमिक गुरप्रीत सिंह के रूप में की गई है।

हैदराबाद तेलंगानाFeb 23, 2025 / 09:26 pm

Akash Sharma

Nagarkurnool tunnel collapse: NDRF conducts rescue operations

Nagarkurnool tunnel collapse: NDRF conducts rescue operations

SLBC Tunnel Collapse: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक निर्माणाधीन सुरंग की छत का एक हिस्सा शनिवार को ढह जाने के बाद उसमें फंसे आठ लोगों से बचाव दल अभी तक संपर्क नहीं कर पाया है। पीटीआई ने नागरकुरनूल के जिला कलेक्टर बी संतोष के हवाले से बताया, “अभी तक, हमारा फंसे हुए लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। बचाव दल अंदर जाकर देखेगा उसके बाद ही हम कुछ बता पाएंगे।”

दुखद घटना के लिए सरकार और सिस्टम जिम्मेदार है- BJP नेता

एसएलबीसी सुरंग ढहने की घटना पर बीजेपी नेता प्रकाश रेड्डी का कहना है, “SLBC एक बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना थी, खासकर 36-37 किमी लंबी सुरंग… कई राजनीतिक कारणों से परियोजना के पूरा होने में देरी हुई। हालांकि, जब परियोजना पूरी होने वाली थी, तो ऐसी दुखद घटना हुई। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है, हम और सिस्टम जिम्मेदार हैं। हालांकि, लोगों को बचाने के लिए, खासकर सुरंग में पहले से मौजूद इंजीनियरों को बचाने के लिए आंध्र प्रदेश से NDRF की एक टीम और तेलंगाना से एनडीआरएफ की दो टीमें पहले ही मौके पर काम कर रही हैं।”

झारखंड के 4-5 मजदूर वहां फंसे हुए हैं- डॉ. इरफान अंसारी

झारखंड के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी कहते हैं, “मैं तेलंगाना में सचिव से लगातार संपर्क में हूं। सीएम हेमंत सोरेन ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से बात की है…जानकारी के मुताबिक झारखंड के 4-5 मजदूर वहां फंसे हुए हैं। मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं।”

तेलंगाना सुरंग हादसा: यहां पढ़ें ताज़ा अपडेट

1- PTI के अनुसार, नागरकुरनूल के जिला कलेक्टर बी संतोष ने कहा कि बचाव दल आगे बढ़ गया है और उस स्थान पर पहुंच गया है जहां घटना के दौरान सुरंग खोदने वाली मशीन काम कर रही थी।
2- सुरंग में ऑक्सीजन और बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करा दी गई है तथा जल निकासी और गाद निकालने का कार्य भी चल रहा है।

3- जिला कलेक्टर के अनुसार बचाव अभियान में लगे लोगों में एनडीआरएफ की चार टीमें, 24 सेना के जवान, SDRF के जवान, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के 23 सदस्य और इंफ्रा फर्म के सदस्य शामिल हैं।
4- फंसे हुए आठ लोगों की पहचान परियोजना अभियंता मनोज कुमार और फील्ड इंजीनियर श्री निवास (दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी), श्रमिक संदीप साहू, जगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू (सभी झारखंड के निवासी), जम्मू और कश्मीर के श्रमिक सन्नी सिंह और पंजाब के श्रमिक गुरप्रीत सिंह के रूप में की गई है।
5- अधिकारियों ने बताया कि जब NDRF के जवान 13.5 किलोमीटर के निशान पर पहुंचे तो उन्होंने फंसे हुए लोगों को बुलाया लेकिन उनसे कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इस बिंदु के बाद अभी भी 200 मीटर का पैच है और उसके पास पहुंचने के बाद ही उनकी स्थिति का पता चल पाएगा।

Hindi News / National News / SLBC Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे लोगों से नहीं हो पा रहा संपर्क, बचाव अभियान में जुटी सेना, पढ़ें ताज़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो