‘पिछली सरकार ने खजाना खाली कर दिया’
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि
महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने कब दिए जाएंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकार खजाना खाली करके गई है, लेकिन हम पूरी प्लानिंग के तहत जनता के बीच जाएंगे और बीजेपी ने जो भी संकल्प पत्र में वादा किया है, हम उन वादों को पूरा करेंगे।
‘सभी विधायक शपथ लेंगे’
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा दिल्ली सरकार के पहले सत्र में सभी विधायक शपथ लेंगे। स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों चुने जाएंगे। प्रोटेम स्पीकर को उपराज्यपाल द्वारा शपथ दिलाई जाएगी, और यह तीन दिवसीय सत्र है जो हमने शुरू किया है। दिल्ली की जनता के लिए बहुत काम किया जाना है। दिल्ली के लोगों के अधिकारों की शुरुआत यहीं से होनी है। इस सदन में सबसे महत्वपूर्ण बात आने वाली है। हमने कहा था कि हम पहले सत्र में CAG रिपोर्ट सदन के पटल रखेंगे। ‘दिल्ली की जनता ने AAP को देखा है’
दिल्ली
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने क्या किया है वह 11 साल से दिल्ली की जनता ने देखा है और अब बीजेपी की सरकार वो देखेंगे। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली को विकसित बनाना ही हमारी सरकार का एजेंडा है। दिल्ली में जो काम अधूरे है उनको पूरा करना है और हमारे सभी नेता ग्राउंड पर उतरे हुए हैं।
हम महिलाओं को 2500 रुपये दिलाकर रहेंगे
इससे पहले दिल्ली की पूर्व सीएम और कालकाजी सीट से विधायक आतिशी ने कहा था कि हम दिल्ली की महिलाओं से वादा करते हैं कि जो बीजेपी ने महिलाओं को गारंटी दी है, उस 2500 रुपये को हम दिलाकर रहेंगे।