scriptबारिश से बढ़ेगी ठंड, जमाव बिंदु पर पहुंचेगा पारा, 5 जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी, जानें 10-11-12 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम ? | 10-11-12 December IMD Weather Forecast Yellow Alert Cold Increase Due To Mawath Rain Mercury On Freezing Point | Patrika News
सीकर

बारिश से बढ़ेगी ठंड, जमाव बिंदु पर पहुंचेगा पारा, 5 जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी, जानें 10-11-12 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम ?

Rajasthan Weather News: इसका असर प्रदेश में भी दिखेगा। मंगलवार से प्रदेश के सीकर, चुरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ व गंगानगर में सर्द उत्तरी हवाएं चलेगी। शीत लहर का ये दौर 12 दिसंबर तक जारी रहेगा।

सीकरDec 09, 2024 / 12:13 pm

Akshita Deora

Sikar Weather News: शेखावाटी में सर्दी का सितम बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अंचल के सीकर, चूरू व झुंझुनूं तीनों जिलों में मंगलवार से शीतलहर का दौर शुरू होगा। जो आगामी तीन दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान अंचल के तापमान में भी दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। मामले में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने तीनों जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अंचल में अचानक सर्दी बढ़ने की संभावना है।

बरसात से बढ़ेगी सर्दी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से पंजाब व हरियाणा में दो दिन बारिश की संभावना है। इसका असर प्रदेश में भी दिखेगा। मंगलवार से प्रदेश के सीकर, चुरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ व गंगानगर में सर्द उत्तरी हवाएं चलेगी। शीत लहर का ये दौर 12 दिसंबर तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें

अगले 16 घंटों के बाद चलेगी कंपकंपी छुड़ा देने वाली शीतलहर, राजस्थान के इन जिलों के लिए आ गया ALERT

जमाव बिंदू तक पहुंच सकता है पारा

कृषि अनुसंधान केंद्र के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान में ढाई डिग्री की बढ़त हुई। दो डिग्री से उछलकर यहां न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पारे में आगामी दो दिनों में फिर गिरावट आएगी। जो दो से चार डिग्री तक हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि फतेहपुर में पारा जीरो डिग्री के आसपास भी पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें

बिजली उपभोक्ताओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जनवरी के बिलों में मिलेगी राहत

इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी


मौसम विभाग ने शीतलहर का येलो अलर्ट देते हुए राजस्थान में आज चूरू में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 10-11-12 दिसंबर के लिए झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अलर्ट दिया है।

Hindi News / Sikar / बारिश से बढ़ेगी ठंड, जमाव बिंदु पर पहुंचेगा पारा, 5 जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी, जानें 10-11-12 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम ?

ट्रेंडिंग वीडियो