अजीतगढ़ सीओ उमेश गुप्ता के अनुसार सात मई को पीड़ित बच्चे की मां ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका बेटा दोपहर में स्कूल से आने के बाद बाजार में दुकान से साबुन लाने गया था वहां आरोपी राजेंद्र सिंह ने बच्चे को आवाज देकर बुलाया और टॉफी का लालच देकर बंद पड़े स्कूल भवन में अनैतिक कुकृत्य किया। रोता हुआ बच्चा घर आया और पूरी बात बताई। शुक्रवार देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि थाना इलाके की परिवादिया ने 21 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि थोई धर्मेश मीणा (27) ने उसे शादी का झांसा देकर व उसे डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी घटना के वक्त से ही फरार था। पुलिस ने थोई, नीमकाथाना, पाटन व डाबला सहित कई स्थानों पर आरोपी की तलाश की।