scriptआधी आबादी की रेल तक होगी आसान पहुंच, मिलेगी जाम से निजात | Half the population will have easy access to rail, the city will get relief from traffic jams | Patrika News
सीकर

आधी आबादी की रेल तक होगी आसान पहुंच, मिलेगी जाम से निजात

सीकर शहर की आधी आबादी को सीकर रेलवे जंक्शन पर आसान पहुंच के साथ अब जाम से बड़ी राहत मिलने वाली है।

सीकरMay 13, 2025 / 12:37 pm

Sachin

सीकर. शहर की आधी आबादी को सीकर रेलवे जंक्शन पर आसान पहुंच के साथ अब जाम से बड़ी राहत मिलने वाली है। रेलवे प्रशासन ने अब स्टेशन के पीछे भी दो नए एंट्री गेट के साथ दो पार्किंग जोन, टिकट विंडो व वेटिंग हॉल तैयार कर दिए हैं। 18 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट से नवलगढ़ व पिपराली रोड तो दूसरी ओर से राधाकिशनपुरा तक के यात्री पीछे के रास्ते ही स्टेशन में सीधे प्रवेश पा सकेंगे। प्रोजेक्ट का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। सूत्रों की मानें तो अगले महीने में ही राधाकिशनपुरा अंडर पास व नवलगढ़ पुलिया पार के आधे शहर का रेलवे स्टेशन का रास्ता आधा हो जाएगा। यात्रियों के शहर में नहीं आने से शहर को भी जाम से भी बड़ी राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें

800 मीटर सड़क व 500 वाहनों की बनी पार्किंग

रेलवे स्टेशन के पीछे बने दो एंट्री गेट में से एक नवलगढ़ पुलिया के नीचे और दूसरा राधाकिशनपुरा अंडर पास के किनारे बना है। दोनों गेट के बीच करीब 800 मीटर की 20 फीट चौड़ी सड़क बनी है। राधाकिशनपुरा एंट्री गेट से 250 मीटर दूरी पर ही दोनों रास्तों के यात्रियों के लिए 250-250 वाहनों के अलग- अलग पार्किंग स्थल विकसित किए गए हैं। यात्रियों को धूप व बारिश से बचाने के लिए पार्किंग के पास ही बड़ा डोम भी बनाया गया है।एक हॉल में मिलेगी सारी सुविधादोनों पार्किंग के बीच ही यात्रियों को सभी सुविधा देने वाला हॉल बनाया गया है। इसमें प्रतीक्षालय, टिकट खिड़की व आधुनिक तकनीक के शौचालय निर्मित किए गए हैं। स्वच्छता व सुविधा के लिए पानी के सेंसर युक्त नल लगाए गए हैं। टिकट व पूछताछ के लिए यहां आठ कतारों के लिहाज से रेलिंग लगाई गई है।

चार प्लेटफार्म को जोड़ेगा एफओबी, एस्केलेटर की मिलेगी सुविधा

इधर, रेलवे स्टेशन पर चारों प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाला 12 मीटर चौड़ा एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) भी लगभग तैयार हो गया है। चार करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में एफओबी का चार नंबर प्लेटफार्म से जुड़ना बाकी है। यहां एस्केलेटर (स्वचलित सीढियां) की सुविधा भी मिलेगी।

Hindi News / Sikar / आधी आबादी की रेल तक होगी आसान पहुंच, मिलेगी जाम से निजात

ट्रेंडिंग वीडियो