एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया कि समय-समय पर सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकवाद का खात्मा किया जाना चाहिए। ऐसे लोगों को सबक मिलना बेहद जरूरी है क्योंकि नक्सलवाद और आतंकवाद आमजन व सेना दोनों को ही नुकसान पहुंचाता है। पूरे विश्व को एकजुट होकर आतंक को मिटाना चाहिए। इकाई उपाध्यक्ष दीपिका भारद्वाज ने कहा- आतंकियों ने नन्हे बच्चों और महिलाओं की हंसी-खुशी जिंदगी छीनने का काम किया है। सरकार को इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे कि आम नागरिक का विश्वास बना रहे। जम्मू कश्मीर में हुए इस हमले के चलते आज देश भर में दहशत का माहौल है। इस दौरान इकाई मंत्री रमेश भींचर, कृष्ण सेवदा, सतेंद्र योगी, सतवीर मीणा, अमित पारीक, संदीप भाकर, विक्रम मूंड, अंकित, राजवीर, राकेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पाकिस्तान के विरोध में लगाए नारे
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों को जिस तरह से मारा गया है, घटना का कड़ा विरोध करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। जिन परिवारों के घर के चिराग उजड़ गए उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद की नारे लगाए। इस दौरान नगर मंत्री अक्षत तिवाड़ी, जिला संयोजक उत्तम चौधरी, कृष्णा दाधीच, उत्तम चौधरी, हिमाशु बुटोलिया, आदित्य, शिवांग, नवीन, सोमेश, हेमंत बिजारनिया, यश सैनी, नितिन जांगिड़, कृष्ण, सतवीर मीना, आशीष, अशोक, जय सिंह, हिमांशु, राहुल माली, वीरेंद्र, मनीष, विकास सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।