कोतवाली पुलिस थाना के ड्राइवर विजेंद्र शर्मा ने बताया कि वे शुक्रवार को ड्यूटी पूरी कर सुबह 6 बजे के करीब घर जा रहे थे। वह पुरोहित जी की ढाणी फाटक के पास पहुंचे तो फाटक बंद था। अचानक उनकी नजर रेलवे पटरी के पास एक बुजुर्ग महिला की तरफ गई। महिला वह ट्रेन आने के पहले रेलवे पटरी पर लेट गई। कांस्टेबल विजेंद्र ने बताया कि ट्रेन स्टेशन से आने के कारण धीमी गति से चल रही थी। कांस्टेबल विजेंद्र शर्मा ने दौड़कर महिला को तुरंत पटरी से साइड में खींचा। महिला को आत्महत्या करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह गृह क्लेश से परेशान है। परिवार के लोगों को मौके पर बुलाया गया। परिवार का कहना है कि महिला मानसिक रोगी है।
बुजुर्ग महिला ने बेटे के साथ घर जाने से भी किया मना-
बुजुर्ग महिला सुबह 5 बजे के करीब घर से निकल गई थी। उसके घर वाले भी तलाश कर रहे थे। महिला ने बताया कि उसे परिवार के लोग परेशान करते हैं। बुजुर्ग महिला बेटे के साथ घर जाने से मना कर रही थी। पुलिस ने बेटे से पूछा तो बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं, ऐसे में वह बिना बताए घर से निकल गईं थीं। आखिर में पुलिस ने परिवार से समझाइश की और महिला को अच्छे से रखने की बात कही और पुलिस जीप से बुजुर्ग महिला को उसके घर भेजा।