पुलिस के अनुसार पीड़ित सुनील शर्मा ने बताया कि वह इलाज के लिए जयपुर गए हुए थे। परिवार के साथ 12 से 22 मई तक जयपुर में रहे। वे जब वापस लौटने पर उन्हें घर का गेट खुला और कमरों में सामान बिखरा मिला। सीसीटीवी फुटेज में चार चोर नजर आए, जिनमें से तीन ने अपना मुंह सफेद रुमालनुमा कपड़े से ढक रखा था, जबकि एक चोर बाहर निगरानी करता रहा, ताकि जाग हो तो चोरों को बता सके। दो चोरों ने काली टीशर्ट व शर्ट जबकि एक ने लाल शर्ट व एक ने हरे रंग की शट्र पहन रखी थी। तीन चोर घर में करीब 20 मिनट तक रहे। घटना की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
20:22