scriptस्कूल संचालक के घर से 10 लाख रुपए के गहने व 1 लाख से अधिक की नकदी चोरी | Patrika News
सीकर

स्कूल संचालक के घर से 10 लाख रुपए के गहने व 1 लाख से अधिक की नकदी चोरी

– मुंह पर सफेद रुमाल बांधकर आए चार में से तीन चोर मकान में घुसे, एक चोर बाहर निगरानी करता रहा

सीकरMay 24, 2025 / 12:20 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. कृषि उपज मंडी के पीछे बसंत बिहार में किराए के मकान में रहने वाले स्कूल संचालक सुनील शर्मा के घर से चोर लगभग 10 लाख रुपए के गहने और 1.20 लाख रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में चार चोर दिखाई दे रहे हैं, जिनकी आयु भी अधिक नहीं है। चोर पहले कार पार्किंग की ओर गए और वहां जाकर चेहरे पर रुमाल बांधे और इसके बाद मकान में चोरी के लिए घुसे। उद्योग नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित सुनील शर्मा ने बताया कि वह इलाज के लिए जयपुर गए हुए थे। परिवार के साथ 12 से 22 मई तक जयपुर में रहे। वे जब वापस लौटने पर उन्हें घर का गेट खुला और कमरों में सामान बिखरा मिला। सीसीटीवी फुटेज में चार चोर नजर आए, जिनमें से तीन ने अपना मुंह सफेद रुमालनुमा कपड़े से ढक रखा था, जबकि एक चोर बाहर निगरानी करता रहा, ताकि जाग हो तो चोरों को बता सके। दो चोरों ने काली टीशर्ट व शर्ट जबकि एक ने लाल शर्ट व एक ने हरे रंग की शट्र पहन रखी थी। तीन चोर घर में करीब 20 मिनट तक रहे। घटना की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
20:22

Hindi News / Sikar / स्कूल संचालक के घर से 10 लाख रुपए के गहने व 1 लाख से अधिक की नकदी चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो