इस संबंध में गणेश्वर गांव के निजी शिक्षण संस्थान के संचालक रामजीलाल गुजरने ने सदर थाने में केस दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में रामजीलाल ने बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे उसका भाई इंद्राज व हंसराज गुर्जर बाइक से गणेश्वर बिजली ग्रिड से गणेश्वर की तरफ आ रहे थे। पीछे से आ रही जीप ने बाइक को टक्कर मारी। इससे बाइक सवार दोनों युवक गिर गए।
चालक ने आगे जाकर जीप को फिर से बैक किया और बाइक सवार युवकों पर जीप चढ़ा दी। इससे दोनों युवक घायल हो गए। दोनों युवकों के पैर फैक्चर हो गए। दोनों युवकों को आस पास के लोग गणेश्वर सीएचसी अस्पताल में लेकर आए।
दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार जारी
इसके बाद दोनों को नीमकाथाना अस्पताल भेजा गया, जहां घायलों का उपचार किया गया। जीप के नंबर के आधार पर पहचान कर शिक्षण संस्थान के संचालक ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।