scriptसेना के जवान सहित 3 युवकों ने लूटे थे 5.80 लाख, पुलिस को देख लुटेरे ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग | sikar robbery case master mind and army jawan arrested | Patrika News
सीकर

सेना के जवान सहित 3 युवकों ने लूटे थे 5.80 लाख, पुलिस को देख लुटेरे ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग

Robbery Case In Sikar: राजस्थान के सीकर जिले में 5.80 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में ही खुलासा करते हुए सेना के जवान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीकरFeb 16, 2025 / 01:57 pm

Anil Prajapat

sikar-robbery-case
सीकर। मोटरसाइकिल सवार के सिर पर हेलमेट से वार कर भारतीय सेना के जवान व उसके दो साथियों ने 5.80 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया था। उद्योग नगर थाना पुलिस ने मात्र 48 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक लुटेरे ने पुलिस को देख दूसरी मंजिल से छलांग दी, जिसमें उसके एक हाथ व पैर में फ्रेक्चर हो गया है।
पुलिस ने इलाज कराने के बाद उसे गिरफ्तार किया। हालांकि तीसरा आरोपी अभी पकड़ में नहीं आया है, लूटी गई राशि उसी के पास है। आरोपियों ने पूरी प्लानिंग व रैकी करके पूरी वारदात को अंजाम दिया था।
सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत किरण ने पत्रकार वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को पीड़ित सुनील कुमार पुत्र हरलाल जाट निवासी ताजसर फतेहपुर हाल कृष्णा मैस ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

हेलमेट से हमला कर लूटे थे 5.80 लाख

रिपोर्ट में बताया था कि 12 फरवरी को पिपराली रोड इलाके में सीएलसी के पीछे वाली गली में तीन लड़के पहले से घात लगाए खड़े थे। पीड़ित पर बदमाशों ने हेलमेट से सिर पर मारा, जिससे वह बाइक से गिर गया। सेना के जवान सहित तीनों बदमाश 5.80 लाख रुपए और अन्य दस्तावेज से भरा उसका बैग लेकर मोटरसाइकिल से भाग गए।

सेना में बीकानेर में पदस्थापित है आरोपी नंदूसिंह

पुलिस ने पिपराली रोड सहित आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों की पहचान की। पुलिस ने पहले रींगस से आरोपी नंदू सिंह 27 वर्ष पुत्र सुरेंद्र सिंह शेखावत निवासी सिंहासन को पकड़ा। वह भारतीय सेना में जवान है और बीकानेर में पदस्थापित है।

ऐसे चला दूसरे आरोपी का पता

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ रविंद्र उर्फ बिट्टू 19 वर्ष पुत्र मोतीराम जाट निवासी सांझासर भी था। वह रींगस में किराए के मकान में रह रहा था और अपने किसी अन्य साथी के मोबाइल से इंस्टाग्राम आईडी चलाता है।

गिरफ्तारी से बचने के लिए बालकनी से कूदा

पुलिस ने आरोपी राहुल के मकान पर दबिश दी, वहां रविंद्र भी था। पुलिस को देखकर रविंद्र कुमार उर्फ बिट्टू डर गया। भागने की कोशिश में दूसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ा और हॉस्पिटल लेकर गए। सीकर के एसके हॉस्पिटल में रेफर किया गया। डिस्चार्ज होने के बाद आरोपी रविंद्र कुमार उर्फ बिट्टू 19 वर्ष को गिरफ्तार किया।
 
यह भी पढ़ें

बाइक सवार दो युवकों पर जीप चढ़ाई, दोनों के पैर फ्रैक्चर

दोनों ही आरोपियों पर कई कई पहले से दर्ज

आरोपी जवान नंदू सिंह पर पहले भी चार मुकदमे दर्ज हैं, वह 40 दिन की छुट्टी पर आया था। 22 फरवरी को इसे वापस जाना था। दूसरे आरोपी रविंद्र कुमार उर्फ बिट्टू पर पूर्व में 9 मुकदमे दर्ज हैं, जो जयपुर के सिंधी कैंप इलाके में स्विफ्ट लूट और सीकर के फतेहपुर कोतवाली इलाके में फिरौती के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी और लूट की गई राशि की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।

Hindi News / Sikar / सेना के जवान सहित 3 युवकों ने लूटे थे 5.80 लाख, पुलिस को देख लुटेरे ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो