scriptबस से टकराने के बाद टैंकर से लीक हुई सीएनजी गैस, खिड़कियों से कूदकर भागे यात्री, मचा हड़कंप | CNG gas leaked from the tanker after colliding with the bus, passengers ran away by jumping from the windows. CNG gas leaked from the tanker after colliding with the bus, passengers ran away by jumping from the windows. CNG gas leaked from the tanker after colliding with the bus, passengers ran away by jumping from the windows. CNG gas leaked from the tanker after colliding with the bus, people ran away. | Patrika News
सीकर

बस से टकराने के बाद टैंकर से लीक हुई सीएनजी गैस, खिड़कियों से कूदकर भागे यात्री, मचा हड़कंप

फतेहपुर कस्बे में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां कोतवाली तिराहे पर सवारी लेने उतरी एक लोक परिवहन बस को सीएनजी से भरे टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टेंकर से तेज आवाज के साथ गैस लीक होने लगी।

सीकरFeb 16, 2025 / 08:34 pm

Kamlesh Sharma

CNG Truck accident in Fatehpur
सीकर। जिले के फतेहपुर कस्बे में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां कोतवाली तिराहे पर सवारी लेने उतरी एक लोक परिवहन बस को सीएनजी से भरे टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टैंकर से तेज आवाज के साथ गैस लीक होने लगी।
हादसे की आशंका से नजदीकी लोग दुकान-मकान छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। बस में सवार यात्री भी खिड़कियों से कूदते हुए भागे। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक अरविंद कुमार, कोतवाल सुरेन्द्र सिंह व सदर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
दमकल बुलाते हुए उन्होंने नजदीकी दुकानों, पेट्रोल पंप व यातायात को बंद करवाते हुए आसपास के इलाके को खाली करवाया। इस बीच सीकर, फतेहपुर, रामगढ़ व लक्ष्मणगढ़ की पांच दमकलें मौके पर पहुंची।
इसके बाद गैस सिलेंडरों को पानी डालकर ठंडा रखने की करीब एक घंटे मशक्कत कर बड़ी अनहोनी को टाल दिया। घटना से सीकर-बीकानेर मार्ग पर दोनों और पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस देर शाम तक खुलवाती रही।

Hindi News / Sikar / बस से टकराने के बाद टैंकर से लीक हुई सीएनजी गैस, खिड़कियों से कूदकर भागे यात्री, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो