scriptMother’s Day 2025: नेत्रहीनों की जिंदगी में शिक्षा की रोशनी बांट रहीं निर्मला, ऐसे शुरू हुआ संघर्ष का सफर | Mothers Day 2025 Nirmala Shekhawat of Sikar is educating blind students | Patrika News
सीकर

Mother’s Day 2025: नेत्रहीनों की जिंदगी में शिक्षा की रोशनी बांट रहीं निर्मला, ऐसे शुरू हुआ संघर्ष का सफर

Mother’s Day 2025: मां की मूरत भगवान से कम नहीं होती है। दुनिया में एक मां ही है जो हमारे सुख-दुख को चेहरे से ही पहचान लेती है।

सीकरMay 11, 2025 / 09:02 am

Anil Prajapat

Mothers-Day-2025-3
सीकर। मां की मूरत भगवान से कम नहीं होती है। दुनिया में एक मां ही है जो हमारे सुख-दुख को चेहरे से ही पहचान लेती है। हम भले ही मां के प्यार को देख नहीं सकते हैं, लेकिन महसूस तो करते ही हैं। यह कहना है शेखावाटी के नेत्रहीन विद्यार्थियों का। नेत्रहीन विद्यार्थियों के जीवन में खुशी के रंग भरने के लिए सीकर निवासी दिव्य ज्योति संस्थान निदेशक निर्मला शेखावत पिछले दस साल से जुटीं है।

संबंधित खबरें

अब तक वह 100 से ज्यादा नेत्रहीन विद्यार्थियों के जीवन को शिक्षा के जरिये संवार चुकी हैं। पत्रिका से खास बातचीत में शेखावत ने बताया कि पढ़ाई कर संस्थान छोड़कर जाने वाले विद्यार्थियों से भी अभी भी मां की तरह जुड़ाव है।

नहीं मिलता अनुदान

संस्थान को अभी तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से कोई अनुदान नहीं मिलता है। ऐसे में परिवार के सभी सदस्य व कुछ लोग संस्थान को आर्थिक मदद देते हैं। संस्थान को पिछले दिनों भामाशाह ने हर्ष इलाके में लगभग 650 वर्गगज जमीन दान दी है। अब तक संस्थान किराए के भवन में संचालित है। निर्मला शेखावत ने बताया कि संघर्ष की इस यात्रा में पति बजरंग सिंह शेखावत व बेटा अजय सिंह ने हमेशा हौसला बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बेटों की मांएं बोलीं, चिंता तो है पर गर्व है वो कर रहे देश सेवा

ऐसे शुरू हुआ संघर्ष का सफर

निर्मला ने बताया कि बेटी आशा शेखावत और रिंकू शेखावत के नेत्रहीन होने पर सीकर में पढ़ाई के लिए कई स्कूलों में जाकर पता किया, लेकिन ब्रेल पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं मिले। इस पर खुद बेटियों को लेकर दिल्ली गई। वहां दोनों बेटियों के साथ रहकर पढ़ाई कराई। बेटियों की पढ़ाई के लिए इतने संघर्ष से ही मन मे आया कि दूसरे नेत्रहीनों विद्यार्थियों की कैसे मदद कर सकते हैं।
इसके बाद 2016 में पांच नेत्रहीन विद्यार्थियों के साथ संस्थान की शुरुआत की। फिलहाल संस्थान में 35 नेत्रहीन युवा अध्ययनरत है। निर्मला शेखावत की दोनों बेटियां बैंक सेवा में चयनित हो चुकी है। शेखावत ने बताया कि बड़ी बेटी आशा शेखावत रीको क्षेत्र एसबीआइ बैंक में लिपिक के पद पर कार्यरत है। छोटी बेटी रिंकू शेखावत दिल्ली एसबीआइ बैंक में डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है। संस्थान के आठ युवा सरकारी सेवा में चयनित हो चुके हैं।

Hindi News / Sikar / Mother’s Day 2025: नेत्रहीनों की जिंदगी में शिक्षा की रोशनी बांट रहीं निर्मला, ऐसे शुरू हुआ संघर्ष का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो