पांच महीने बाद आदेश वापस
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से 31 अगस्त 2024 को प्रथम और द्वितीय चरण में संचालित 639 पीएम श्री स्कूलों में योग व शारीरिक प्रशिक्षकों की अंशकालिक सेवाएं एसएमसी और एसडीएमसी के जरिये लेने की आदेश जारी हुए थे। इसके बाद पीएम श्री विद्यालयों के संस्था प्रधानों की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय कमेटियों ने स्थानीय अभ्यर्थियों को वरीयता देते हुए अस्थायी शिक्षक अगस्त से अक्टूबर में लगा लिए थे। अब लगभग पांच महीने बाद शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने 28 जनवरी को योग व शारीरिक प्रशिक्षक लगाने के फैसले को वापस लेने के आदेश जारी कर दिए।खेल व योग का अटका अभ्यास
अस्थायी खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति से पीएम श्री स्कूलों में खेलों का माहौल बनने लगा, लेकिन बीच सत्र में खेल प्रशिक्षक हटाने से नियमित खेलों व योग का अभ्यास अटक गया।Delhi Election Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव पर दीया कुमारी का बड़ा बयान, कहा- BJP को मिलेगा पूर्ण बहुमत
राजस्थान में पीएम श्री स्कूल
जयपुर – 35उदयपुर – 30
अलवर – 30
बाड़मेर – 29
सीकर – 28
अजमेर – 24
पाली – 23
भरतपुर – 22
बीकानेर – 17
चूरू – 16
कोटा – 14
Jaipur News : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट, 15 फरवरी तक उठाना होगा 98 हजार क्विंटल गेहूं, जानें क्यों
ऐसी परिपाटी पर रोक लगानी चाहिए
सरकार की ओर से पीएम श्री स्कूलों को नई शिक्षा नीति में मॉडल स्कूलों की तर्ज पर आगे बढ़ाया जा रहा है। अब बीच सत्र में योग व शारीरिक शिक्षकों को हटाने से विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है। सरकार को आदेश जारी कर वापस लेने की परिपाटी पर रोक लगानी चाहिए।राजेश शर्मा, नवाचारी शिक्षक