scriptराजस्थान के इस शहर के लिए सात करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी, सड़क नेटवर्क होगा मजबूत | road and development work worth rs 7-crore approved for Sikar city of rajasthan | Patrika News
सीकर

राजस्थान के इस शहर के लिए सात करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी, सड़क नेटवर्क होगा मजबूत

Sikar news: नगरीय एवं स्वायत्त शासन विभाग ने शिक्षानगरी में सड़क नेटवर्क को और बेहतर करने के लिए सात करोड़ के विकास कार्यो को मंजूरी दे दी है।

सीकरMay 18, 2025 / 03:03 pm

Anil Prajapat

New roads in Sikar

PWD MP

सीकर। राजस्थान के सीकर शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। नगरीय एवं स्वायत्त शासन विभाग ने शिक्षानगरी में सड़क नेटवर्क को और बेहतर करने के लिए सात करोड़ के विकास कार्यो को मंजूरी दे दी है। यह कार्य नगर सुधार न्यास के जरिए होंगे।
पिछले लंबे अर्से से इन प्रोजेक्टों की मांग उठ रही थी। इस मामले में पिछले दिनों सीकर के पूर्व विधायक रतन जलधारी ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को प्रोजेक्टों का प्रस्ताव दिया था। जलधारी ने बताया कि इन सभी प्रोजेक्टों पर अब स्वायत्त शासन विभाग की मुहर लग चुकी है। उन्होंने बताया कि तिरुपति नगर से सोढानी फार्म हाउस के सामने तक लगभग तीन करोड़ की लाग से सड़क व नाला निर्माण कार्य होगा।

यह भी पढ़ें

रात को खाना खाकर सोया, सुबह कमरे में मृत मिला; हार्ट अटैक हो सकती है मौत की वजह

यहां बनेंगी सड़कें

वहीं, धनवंतरी कॉलेज झुंझुनू बाईपास से जलधारी फार्म हाउस तक लगभग 83 लाख की लागत से सड़क निर्माण होगा। पीपली रोड सड़क के लिए 73 लाख व महादेव सिंह खंडेला फार्म हाउस इलाके की सड़कों के लिए लगभग एक करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है।
वहीं हरिजन बस्ती नारिया जोहड़ा इलाके में 41 लाख से, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलकेड़ा से गौशाला होते हुए दूजोद रास्ते पर लगभग 72 लाख व बाजौर से डाग वाले बालाजी तक लगभग 33 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण होगा।

Hindi News / Sikar / राजस्थान के इस शहर के लिए सात करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी, सड़क नेटवर्क होगा मजबूत

ट्रेंडिंग वीडियो