scriptSikar: 40 साल की महिला से बलात्कार कर बनाए अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कई बार की गंदी हरकत | 40 Year Old Woman Rape In Sikar and Make Obscene Video Viral Threat And Snatched Lakh Rupees Gold Jewellery | Patrika News
सीकर

Sikar: 40 साल की महिला से बलात्कार कर बनाए अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कई बार की गंदी हरकत

Rape From 40 Year Old Woman: बलात्कार करने के दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। बाद में इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ निरंजन ने कई बार बलात्कार किया।

सीकरMay 21, 2025 / 02:37 pm

Akshita Deora

sikar police

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Sikar Rape Case: सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 40 साल की महिला के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ कई बार बलात्कार किया गया। आरोप है कि युवक ने महिला से जेवरात भी हड़प लिए गए। 40 साल की महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि करीब 5 साल पहले आरोपी ने उसे डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। महिला ने इसका विरोध किया तो धमकियां भी दी।

संबंधित खबरें

आरोप है कि बलात्कार करने के दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। बाद में इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ कई बार बलात्कार किया। निरंजन ने महिला से लाखों रुपए के सोने के जेवरात भी हड़प लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह वीडियो भी देखें :

दूसरे दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार

वहीं फतेहपुर सदर पुलिस थाने के दुष्कर्म के एक प्रकरण में आरोपी को विदेश से लौटने पर जयपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। सदर थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड ने जानकारी दी की अठवास निवासी कृष्णकुमार जांगिड पुत्र भोलाराम जांगिड के खिलाफ सदर थाने में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया गया।
अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी विदेश भाग गया और पुलिस ने उसकी अनुपस्थिति में कोर्ट में चालान पेश किया और कोर्ट ने आरोपी को फरार घोषित कर दिया तथा गिरफ्तारी का स्थायी वारंट जारी किया था। पुलिस ने एयरपोर्ट अथोरिटी को वारंट गिरफ्तारी की सूचना भेज दी थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था। आरोपी विदेश से आया तो पुलिस को सूचना मिलने पर सदरथाना अधिकारी भवानीसिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस ने उसे 20 मई को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को आरोपी का मेडिकल करवाया ।

Hindi News / Sikar / Sikar: 40 साल की महिला से बलात्कार कर बनाए अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कई बार की गंदी हरकत

ट्रेंडिंग वीडियो