scriptRajasthan News: राजस्थान के शेखावाटी की बदलेगी सूरत, 2500 करोड़ से बिछेगा सड़कों का जाल, मिलेगा बूस्टर डोज | Roads will be built in Shekhawati region of Rajasthan with Rs 2500 crore | Patrika News
सीकर

Rajasthan News: राजस्थान के शेखावाटी की बदलेगी सूरत, 2500 करोड़ से बिछेगा सड़कों का जाल, मिलेगा बूस्टर डोज

500 करोड़ से सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में बनेगा बाइपास, 1400 करोड़ की लागत से झुंझनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण, 600 करोड़ से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण

सीकरDec 12, 2024 / 09:32 am

Rakesh Mishra

Road in Rajasthan

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sikar News: देशभर में एजुकेशन व धार्मिक पर्यटन कॉरिडोर बनती शेखावाटी में अगले साल तक 2500 करोड़ से राहें बदली हुई नजर आएंगी। इसके लिए केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय ने कवायद शुरू कर दी है। जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय निवेशक सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शेखावाटी में 2500 करोड़ की लागत से सड़क परियोजनाओं का ऐलान किया है। नए प्रोजेक्टों से सीकर के साथ झुंझुनूं, चूरू व नीमकाथाना जिले के लोगों को फायदा मिल सकेगा।
सीकर जिले में 500 करोड़ की लागत से सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में बाईपास बनेगा। इससे सीकर शहर के साथ लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर के लोगों को जाम से राहत भी मिल सकेगी। वहीं सीकर से सटे झुंझुनूं जिले की बात करें तो 1400 करोड़ की लागत से झुंझनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण होगा। इसके साथ ही 600 करोड़ से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नंगली सलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई है।

रामू का बास से भढ़ाडर सड़क होगी फोरलेन, पांच पुलिया भी बनेंगे

रामूका बास से भढ़ाडर मार्ग पर लगातार वाहनों की संख्या बढ़ रही है। कई बार जाम के हालात भी बन रहते है। ऐसे में रामू का बास से भढ़ाडर तक सड़क अब फोरलेन होगी। इस मार्ग पर सड़क हादसों को रोकने के लिए डिवाइडर भी बनेंगे। इसमें रामू का बास से भढ़ाडर तक पांच पुलिया का निर्माण भी होना है।

लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर मार्ग होगा फोरलेन

सालासर व खाटू के भक्तों की वजह से लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर के बीच भी यातायात बढ़ रहा है। ऐसे में एनएच की ओर से लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर मार्ग को फोरलेन किया जाएगा। इस मार्ग के फोरलेन होने से सड़क हादसों में कमी आ सकेगी।

धार्मिक व एजुकेशन कॉरिडोर

शेखावाटी धार्मिक व एज्युकेशन कॉरिडोर के तौर पर शेखावाटी की धाक लगातार मजबूत हो रही है। खाटूश्यामजी, सालासर व जीणमाता व शाकम्भरी आने वाले भक्तों की संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है। हरियाणा, पंजाब व दिल्ली से हजारों छात्र शिक्षानगरी में दाखिला ले रहे हैं। बेहतर कनेक्टीविटी से भक्तों को भी काफी फायदा मिलेगा।

बेहतर होगी कस्बों की कनेक्टिविटी

600 करोड़ से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण होने से कस्बों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। इस मार्ग के बनने से शेखावाटी के हजारों लोगों को सीधे फायदा मिलेगा। यह मार्ग अभी भी है, लेकिन इसकी हालत जर्जर है। इसके बाद खेतड़ी से भाटीवाड़ तक सीधा रोड मिल जाएगा। फिर गुढ़ागौड़जी वाले मार्ग में मिलेगा। इससे क्षेत्र का विकास होगा।

बेहतर होगी परिवहन सुविधा

शेखावाटी में एनएच के तीन मार्ग का विस्तार होने व नई सड़क बनने से परिवहन सुविधा और बेहतर हो सकेगी। फिलहाल दिल्ली जाने वाले परिवहन साधनों को एनएच के अभाव ज्यादा ईधन के साथ धन का नुकसान भी हो रहा है।

दिल्ली जाने में समय बचेगा

1400 करोड़ की लागत से झुंझनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण होने से दिल्ली तक की दूरी कम होगी। अभी नारनौल से पचेरी सीमा तक फोन लेन सड़क बनी हुई है, लेकिन झुंझुनूं की सीमा में आते ही काम अटक हुआ है। अब इस राशि से पचेरी से चिड़ावा तक कार्य में गति आएगी। वहीं फतेहपुर से मंडावा होते हुए झुंझुनूं में काम तेज गति से चल रहा है। इसके बाद यह हाइवे सीधे दिल्ली से फतेहपुर तक मिल जाएगा। झुंझुनूं से दिल्ली जाने में समय की बचत होगी। इस मार्ग के निर्माण से झुंझुनूं के अलावा सीकर, चूरू व नीमकाथाना जिले के लोगों को फायदा मिलेगा।

नए उद्योगों की स्थापना

दिल्ली व जयपुर के काफी नजदीक होने के बाद भी औद्योगिक जोन को बूस्टर डोज नहीं मिल पा रहा है। परिवहन की सुविधा मिलने से यहां के उद्योगों को संजीवनी मिल सकेगी। नए उद्योग लगने के रास्ते भी खुलेंगे।

एक्सपर्ट व्यू: विकास को मिलेगी गति

एज्युकेशन के साथ धार्मिक पर्यटन का सीकर हब बन गया है। किसी भी क्षेत्र के विकास में सबसे अहम रोल कनेक्टीविटी का होता है। सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से 2500 करोड़ तक के प्रोजेक्टों को हरी झंडी मिलने से शेखावाटी में विकास और तेजी से हो सकेगा।
इंजीनियर दीपक पारीक, सीकर

Hindi News / Sikar / Rajasthan News: राजस्थान के शेखावाटी की बदलेगी सूरत, 2500 करोड़ से बिछेगा सड़कों का जाल, मिलेगा बूस्टर डोज

ट्रेंडिंग वीडियो