12-13-14 जनवरी को ऐसा रहेगा मौसम
12 जनवरी को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में घना कोहरा छा सकता है। इसके साथ ही कुछ जिलों में अति घना कोहरा और शीतदिन की भी संभावना जताई गई है।
राजस्थान के इन जिलों के लिए भारी पड़ेगा 11-12-13 जनवरी का दिन, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ गिरेगी बिजली, IMD Alert
वहीं 13 जनवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 14 और 15 जनवरी को जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।जयपुर में ऐसा रहा मौसम
वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद पूरे दिन ठंडक का अहसास बना रहा। सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे सर्दी के तीखे तेवरों ने आमजन की दिनचर्या को प्रभावित किया। ठंडी हवाओं और बारिश के कारण शहरवासियों को घर से बाहर निकलने में तकलीफ हुई।