12-13-14 जनवरी को इन जिलों के लिए आया अलर्ट, राजस्थान में IMD ने दे दिया बारिश, कोहरा और बिजली गिरने का ALERT
एक घंटें तक सांस अटकी रही
वाहनों की भिड़ंत में डीजल चैंबर टूट गए और एक ट्रक से डीजल का रिसाव होने लगा और बड़ी मात्रा में डीजल का रिसाव हो गया। उस समय बरसात होने तथा डीजल के पास बने नाले में बह जाने से पुलिस को थोड़ी राहत मिली। सावधानी के लिए नगरपरिषद की दमकल को भी बुला लिया गया ।गधा गाड़ी के सर्विस लेन से हाइवे पर आ जाने से हुई दुर्घटना
दुर्घटनास्थल के पास के प्रत्यक्षदर्शियों सुरेश सैनी, अनिल भडिया आदि ने बताया कि दो जांटी बालाजी की तरफ से एक गधा गाड़ी अचानक हाइवे पर चढ़ गई जिसकों बचाने के चक्कर में दोनों वाहन टकरा गए।
हाईवे ऑथिरिटी की लापरवाही से हो रहे है हादसे
लोगों ने बताया कि हाईवे ऑथिरिटी की लापरवाही से यहां पर लगातार हादसे हो रहे हैं। जोधपुर-अंबाला हाइवे के फोर लेन घोषित हो जाने के बाद पूरे हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। दो जांटी बालाजी के सामने पुल निर्माण का काम गत छह माह से बंद है और हाईवे ऑथिरिटी ने नाला आदि खोद रखा है, जिससे यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। गत चार माह में दस से अधिक हादसे हो चुके हैं।
जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, परिवार के कई लोग घायल
सर्विस रोड भी नहीं बनाई
स्थानीय रहवासियों का कहना कि हाइवे ऑथिरिटीने यहां सर्विस रोड भी नहीं बनाई है। दुर्घटना स्थल के पास से ही कस्बे में जाने का रास्ता भी है, जिससे अचानक वाहन हाइवे पर आ जाते है और दुर्घटना हो जाती है। यही पर निजी स्कूल के पास पुलिया के नीचे बने अंडरब्रिज को हाइवे ऑथिरिटी ने एक साल से खोद रखा है जिससे कस्बे से आनेवाले लोग को दो जांटी बालाजी मंदिर के दर्शन करने के लिए नहीं जा सकता है, उसे हाइवे से यूटर्न लेकर मंदिर आना पड़ता है, इससे से भी हादसे हो रहे है। हाइवे ऑथिरिटी ने बिना किसी ठोस कारण के अंडर ब्रिज के पास की जमीन खोद रखी है।
पुल हटाने की मांग
लोगों का कहना है कि यह पुल सही नहीं बना है और इसी के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। निजी स्कूल के चेयरमेन महेश शर्मा ने बताया कि वे इस स्थान से पुलिया हटाने के लिए चार बार सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन दे चुके हैं और व्यक्तिगत रूप से भी मिल चुके हैं। दो जांटी बालाजी मंदिर प्रबंधक दिनेश भंडारी, रामवतार, सुरेश सैनी, अनिल भडिया आदि स्थानीय रहवासियों ने भी इस स्थान से पुलिया हटाने की मांग की है ।