सीकर। उद्योग नगर थाना पुलिस ने बुजुर्ग का अपहरण कर महिला के साथ जबरन अश्लील वीडियो बनाकर लूट व मारपीट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कासली निवासी नेपालसिंह उर्फ प्रमोद (30) पुत्र नथमल जाति गुर्जर व पलासरा निवासी विकास गुर्जर (22) पुत्र सांवरमल है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी मनोज भाटीवाड़ ने बताया कि 27 फरवरी को दादिया निवासी फोगाराम (60) ने रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि प्रमोद गुर्जर प्लॉट के रुपए दिलाने के नाम पर उसे भैंरुजी स्टैंड ले गए थे। जहां एक साथी को उतारकर रास्ते में एक महिला को बिठाते हुए उसे उदयपुरवाटी घाट के आगे खंडेला रोड स्थित एक मकान में ले गए। वहां उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर पिस्टल की नोक पर उसके एक निर्वस्त्र लड़की के साथ फोटो व वीडियो बना लिए।
शिवरतन के साथ 3 करोड़ की लिखा पढ़ी की मांग करते हुए उन्होंने बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उससे मोबाइल, एटीएम व अन्य दस्तावेज भी छीन लिए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।