scriptपर्यटन स्थल माउंट आबू में घूम रहे 10 फीट लंबे सांप का किया रेस्क्यू, कई दिनों से दहशत में थे आसपास के लोग | 10 Feet Long Shaman Species Snake Rescue In Mount Abu By Snake Catcher Sushil Kumar | Patrika News
सिरोही

पर्यटन स्थल माउंट आबू में घूम रहे 10 फीट लंबे सांप का किया रेस्क्यू, कई दिनों से दहशत में थे आसपास के लोग

Mountabu News: सांप पत्थरों में बैठा हुआ था। वह बार-बार मुंह बाहर निकालकर फुंकार रहा था, जिससे राहगीरों को सांप का डर सता रहा था। कड़ी मशक्कत से पत्थरों के नीचे बैठे सांप को रेस्क्यू किया।

सिरोहीMay 06, 2025 / 02:18 pm

Akshita Deora

Snake Rescue: पर्यटन स्थल माउंट आबू में एक आवासीय भवन के आसपास कई दिनों से विचरण कर रहे 10 फीट लम्बे सांप को सोमवार को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। सांप यहां घर के आसपास कई दिन से नजर आ रहा था जो कि क्षेत्र के लोगों व राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ था।
स्नेक कैचर सुशील कुमार के अनुसार अधर देवी की ओर जाने वाले मार्ग पर सुखधाम परिसर के सामने सड़क के किनारे काला सांप होने की सूचना शंकर व देवा से मिली।

मौके पर जाकर देखा तो सांप पत्थरों में बैठा हुआ था। वह बार-बार मुंह बाहर निकालकर फुंकार रहा था, जिससे राहगीरों को सांप का डर सता रहा था। कड़ी मशक्कत से पत्थरों के नीचे बैठे सांप को रेस्क्यू किया।
धामण प्रजाति का विषहीन सांप करीब दस फीट का था। सांप को पकडऩे के बाद आस-पास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। सांप को अनादरा वन्यक्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

स्नेक कैचर सुशील ने बताया कि सांपों को मारे नहीं। सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं। प्रकृति के मित्र वन्यजीवों की संवेदनाओं को समझते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मानसिकता बनाए रखते हुए उन्हें मारना नहीं चाहिए। सांप दिखने पर वन्यजीव प्रेमियों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की परिपाटी को बल देना जरूरी है।

Hindi News / Sirohi / पर्यटन स्थल माउंट आबू में घूम रहे 10 फीट लंबे सांप का किया रेस्क्यू, कई दिनों से दहशत में थे आसपास के लोग

ट्रेंडिंग वीडियो