scriptपीएम आवास प्लस योजना: खुद के घर का सपना होगा पूरा, जानिए किसे मिलेगा योजना का लाभ | PM Awas Plus Scheme: The dream of owning a house will be fulfilled, know who will get the benefit of the scheme | Patrika News
सिरोही

पीएम आवास प्लस योजना: खुद के घर का सपना होगा पूरा, जानिए किसे मिलेगा योजना का लाभ

Pm Awas Plus Yojana: आवासहीन पात्र परिवारों को पक्के आवास के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से आवास प्लस योजना के तहत ऐप जारी किया है। जिसके तहत सर्वे किया जा रहा है।

सिरोहीMar 09, 2025 / 05:10 pm

Santosh Trivedi

पीएम आवास
सिरोही। ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत आवासहीन परिवारों के लिए खुशखबर है। सरकार की प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में अब कोई भी पात्र वंचित नहीं रहेगा। आवासहीन पात्र परिवारों को पक्के आवास के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से आवास प्लस योजना के तहत ऐप जारी किया है। जिसके तहत सर्वे किया जा रहा है।
इस योजना के लाभ के लिए सिरोही जिले में अब तक 25 हजार 492 लोग आवेदन कर चुके हैं। हालांकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन परिवारों को पूर्व से ही लाभ मिलता आ रहा है, लेकिन ग्राम पंचायतों में आज भी बहुत से परिवार हैं, जो आवासहीन है।
कई वर्षों से किराए के मकानों में रह रहे है या उनके पास कच्चे मकान है, लेकिन योजना की सूची में नाम नहीं होने से उनको अब तक योजना का लाभ नहीं मिला। अब आवास प्लस योजना में ऐसे वंचित लोगों का भी खुद के आशियाने का सपना पूरा हो सकेगा। वर्तमान में पंचायतों में ऐप से ऑनलाइन सर्वे कार्य जारी है।

इनको प्राथमिकता

योजना के तहत आवासहीन, आश्रयहीन, बेहसहारा, भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले परिवार, हाथ से मेला ढोने वाले, जनजाति समूह, वैधानिक रूप से मुक्त करवाए गए बंधुआ मजदूरों को प्राथमिकता से ऐप के माध्यम से सर्वे अपलोड करवाया जाना है।
सर्वे के दौरान जिओ टैगिंग से सर्वे में परिवार के सभी सदस्यों के आधार, परिवार का जॉब कार्ड, बैंक खाता पासबुक की आवश्यकता होगी। परिवार में महिला सदस्य होने पर उसे ही लाभार्थी बनाया जाएगा। महिला नहीं होने पर अन्य सदस्य लाभार्थी बनेंगे। लाभार्थी से अपलोड किए गए डाटा का सर्वेयर मौके पर जाकर सत्यापन करेंगे। इस दौरान अभ्यर्थी को वांछित दस्तावेज दिखाने होंगे।

यह मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रुपए लाभार्थी के खाते में तीन किस्तों में मिलेंगे। इसके अलावा मनरेगा मद से 90 दिन के पारिश्रमिक की राशि 27 हजार 940 रुपए और जिनके शौचालय नहीं है, उनको शौचालय निर्माण के 12 हजार रुपए भी मिलेंगे। ऐसे परिवारों को कुल 1 लाख 55 हजार 940 रुपए मिलेंगे।

ग्राम पंचायत को देना होगा प्रमाण-पत्र

संबंधित पंचायत को सर्वे के दौरान प्रमाण-पत्र जारी कर बताना होगा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोई भी पात्र आवासहीन परिवार सर्वे से वंचित नहीं है। सर्वे के दौरान कोई भी लाभार्थी आवास सर्वे से वंचित रहेगा तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सर्वे के दौरान ऐप पर ही आवास के चार नक्शे भी जारी किए गए हैं। इसमें से लाभार्थी को एक नक्शे का चयन करना होगा। ताकि, वह अपने मनपसंद मकान का निर्माण कर सके।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 8 नए जिलों को लेकर बड़ी खबर, अब होगा ये काम

यह नहीं होंगे योजना में पात्र

● तिपहिया-चौपहिया वाहन होने पर

● मेकेनाइज्ड तिपहिया-चौपहिया वाहन कृषि उपकरण होने पर

● किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 50 हजार या उससे अधिक होने पर
● परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी होने पर

● परिवार के गैर कृषि उद्यमों का सरकार के साथ पंजीकृत होने पर

● परिवार के किसी भी सदस्य की आय अधिकतम 15 हजार प्रति माह या अधिक होने पर
● इनकम टैक्स देने पर, व्यवसायिक कर देने पर

● स्वयं की 2.5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि होने पर

● स्वयं की 5 एकड़ या अधिक असिंचित भूमि होने पर

जिले में आए आवेदन
ब्लॉक आवेदन

● आबूरोड 3634

● पिण्डवाड़ा 5125

● रेवदर 9801

● शिवगंज 3708

● सिरोही 3224

● टोटल 25492

इनका कहना

ग्रामीण क्षेत्र में आवासहीन या कच्चे मकान वाले निर्धन परिवारों को पक्के आवास देने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से आवास प्लस योजना के तहत ऐप जारी किया है। आवास प्लस योजना में अब कोई भी पात्र वंचित नहीं रहेगा। इस योजना के लाभ के लिए सिरोही जिले में अब तक 25 हजार 492 लोगों ने आवेदन किए हैं। पात्र व्यक्ति शीघ्र आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। विभाग की ओर से भी योजना की मॉनिटरिंग की जा रही है।
  • प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, सीईओ, जिला परिषद, सिरोही

Hindi News / Sirohi / पीएम आवास प्लस योजना: खुद के घर का सपना होगा पूरा, जानिए किसे मिलेगा योजना का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो