scriptशराब के नशे में की गई एक गलती दे गई जीवन भर का दर्द… सोचा नहीं था ऐसा होगा | rajasthan-bharatpur-drunk-husband-slaps-pregnant-wife-she-commits-suicide | Patrika News
खास खबर

शराब के नशे में की गई एक गलती दे गई जीवन भर का दर्द… सोचा नहीं था ऐसा होगा

Bharatpur News: इस बारे में अंजलि ने पहले भी अपने परिजनों को बताया था, लेकिन उन्होंने कहा कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।

भरतपुरMar 25, 2025 / 10:45 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan: भरतपुर में एक गर्भवती महिला ने सुसाइड कर लिया। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। बयाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। महिला के पिता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि 11 महीने पहले डीग जिले के एक गांव में रहने वाली अंजलि की शादी बयान निवासी पुनीत के साथ हुई थी। पुलिस शराब पीने का आदी है और शराब पीकर आए दिन विवाद करता था। इस बारे में अंजलि ने पहले भी अपने परिजनों को बताया था, लेकिन उन्होंने कहा कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी दोनों में विवाद हुआ और गुस्से में पुनीत ने अंजलि को चांटा मार दिया। इसी बात से आहत होकर अंजलि ने कल रात सुसाइड कर लिया। आज सवेरे उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने कहा कि एसडीएम अधिकारी, मेडिकल बोर्ड के सामने नियमों के अनुसार पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अंजलि के परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शादी करीब 11 महीने पहले हुई थी और अंजलि चार महीने की गर्भवती थी।

Hindi News / Special / शराब के नशे में की गई एक गलती दे गई जीवन भर का दर्द… सोचा नहीं था ऐसा होगा

ट्रेंडिंग वीडियो