रेलवे स्टेशन के प्रबंधक केएस मीणा व सीबीएस उदयभानसिंह ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ने कैलादेवी मेला में दर्शनार्थियों के आवागमन के लिए 29 मार्च से 12 अप्रेल तक आगरा कैंट से गंगापुरसिटी तक मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन शाम 4.45 बजे आगरा कैंट से रवाना होकर विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव करते हुए देर शाम 7.55 बजे हिण्डौनसिटी आएगी। यहां 5 मिनट का ठहराव कर रात 8 बजे रवाना होकर रात 9.15 बजे गंगापुरसिटी पहुंचेगी।
जहां से रात 10 बजकर 5 मिनट पर चलकर रात 10.55 बजे हिण्डौनसिटी आएगी। पांच मिनट रुक कर रात 11 बजे रवाना होकर ट्रेन बयाना, रूपवास के रास्ते तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। गौरतलब है कि आमतौर पर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन मेला के उतार पर होता है, ऐसे से ट्रेन को उपेक्षित यात्री नहीं मिलते हैं। पहली बार नवसंत्सर प्रतिप्रदा से पहले स्पेशल ट्रेन का संचालन मेला पर्यंत तक होगा। इससे आगरा की ओर से आने वाले यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा।
रेलवे स्टेशन के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक उदयभान मीणा ने बताया कि मेला स्पेशल ट्रेन में इस बार यात्रियों से एक्सप्रेस श्रेणी का किराया लिया जाएगा। 12 बोगियों की रात्रिकालीन ट्रेन में स्लीपर कोच भी लगाए गए है। ऐसे हिण्डौन से आगरा कैंट स्टेशन तक का किराया 60 रुपए रखा गया है। जबकि पैंसेजर ट्रेन में किराया 30 रुपए निर्धारित है।