scriptTrain News: आगरा-गंगापुरसिटी के बीच 12 अप्रेल तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, 19 स्टेशनों पर होगा ठहराव | Special train starts from today for Kailadevi fair, will run between Agra-Gangapur City | Patrika News
करौली

Train News: आगरा-गंगापुरसिटी के बीच 12 अप्रेल तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, 19 स्टेशनों पर होगा ठहराव

कैलादेवी के लक्खी मेले में उत्तरप्रदेश से दर्शनार्थियों की भारी आवक के मद्देनजर रेलवे के आगरा मंडल की ओर से शनिवार से मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा।

करौलीMar 29, 2025 / 06:29 pm

Lokendra Sainger

Train News

Train News

Kailadevi Mela 2025: कैलादेवी के लक्खी मेले में उत्तरप्रदेश से दर्शनार्थियों की भारी आवक के मद्देनजर रेलवे के आगरा मंडल की ओर से शनिवार से मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा। ट्रेन आगरा कैंट से गंगापुरसिटी के बीच 19 रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन मेला अवधि में 12 अप्रेल तक चलेगी।

संबंधित खबरें

रेलवे स्टेशन के प्रबंधक केएस मीणा व सीबीएस उदयभानसिंह ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ने कैलादेवी मेला में दर्शनार्थियों के आवागमन के लिए 29 मार्च से 12 अप्रेल तक आगरा कैंट से गंगापुरसिटी तक मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन शाम 4.45 बजे आगरा कैंट से रवाना होकर विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव करते हुए देर शाम 7.55 बजे हिण्डौनसिटी आएगी। यहां 5 मिनट का ठहराव कर रात 8 बजे रवाना होकर रात 9.15 बजे गंगापुरसिटी पहुंचेगी।
जहां से रात 10 बजकर 5 मिनट पर चलकर रात 10.55 बजे हिण्डौनसिटी आएगी। पांच मिनट रुक कर रात 11 बजे रवाना होकर ट्रेन बयाना, रूपवास के रास्ते तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। गौरतलब है कि आमतौर पर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन मेला के उतार पर होता है, ऐसे से ट्रेन को उपेक्षित यात्री नहीं मिलते हैं। पहली बार नवसंत्सर प्रतिप्रदा से पहले स्पेशल ट्रेन का संचालन मेला पर्यंत तक होगा। इससे आगरा की ओर से आने वाले यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा।
रेलवे स्टेशन के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक उदयभान मीणा ने बताया कि मेला स्पेशल ट्रेन में इस बार यात्रियों से एक्सप्रेस श्रेणी का किराया लिया जाएगा। 12 बोगियों की रात्रिकालीन ट्रेन में स्लीपर कोच भी लगाए गए है। ऐसे हिण्डौन से आगरा कैंट स्टेशन तक का किराया 60 रुपए रखा गया है। जबकि पैंसेजर ट्रेन में किराया 30 रुपए निर्धारित है।

Hindi News / Karauli / Train News: आगरा-गंगापुरसिटी के बीच 12 अप्रेल तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, 19 स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो