scriptराहत: खरीफ सीजन में किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन | Patrika News
खास खबर

राहत: खरीफ सीजन में किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन

जिले में डिफाल्टर हो चुके छह हजार किसान भी ले सकेंगे नया लोन सीकर. सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए खरीफ सीजन को लेकर सहकारिता विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग की ओर से प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के जरिए ब्याजमुक्त फसली लोन बांटने की कवायद शुरू कर दी है। कवायद […]

सीकरMar 27, 2025 / 11:32 am

Puran

जिले में डिफाल्टर हो चुके छह हजार किसान भी ले सकेंगे नया लोन

सीकर. सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए खरीफ सीजन को लेकर सहकारिता विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग की ओर से प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के जरिए ब्याजमुक्त फसली लोन बांटने की कवायद शुरू कर दी है। कवायद के तहत प्रदेश में तीस लाख और सीकर जिले में सवा लाख किसानों को फसली लोन बांटा जाएगा। फसली लोन साथ ही जिलेवार सहकारी बैंक की ओर से नए सदस्य बनाए जाएंगे। खरीफ सीजन के दौरान सीकर में सवा लाख किसानों को 675 करोड़ बांटने का लक्ष्य तय किया गया है। अच्छी बात है कि अप्रेल माह में गाइड लाइन मिलते ही लोन वितरण शुरू कर दिया जाएगा। किसानों को बांटे जाने वाले लोन के ब्याज की राशि में से तीन प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार और चार प्रतिशत राज्य सरकार वहन करती है।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन

प्रदेश के सभी जिलों में सहकारी बैंक बनाए हुए हैं। इनके अधीन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां बनी हुई। संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को नए सदस्य बनने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए संबंधित किसान को खेत की जमाबंदी, बैंक पासबुक व जनाधार कार्ड देना होगा। इस आवेदन के बाद ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से नया लोन स्वीकृत किया जाएगा।
फैक्ट फाइल

जिला- राशि सदस्य किसान

सीकर- 675 1,25,000

चूरू- 250 90,000

झुंझुनूं 450 1,00,000

नागौर 425 1,25,000

(राशि करोड़ में )

साहूकारों के चंगुल से मिलेगी निजात
रबी सीजन की तुलना में खरीफ सीजन में खेती करने वाले किसानों की संया ज्यादा होती है। खरीफ सीजन में असिंचित क्षेत्र में भी बुवाई की जाती है। खरीफ सीजन की बुवाई करने के लिए कई बार किसान को अपनी उपज औने-पौने दामों में साहूकारों को बेचनी पड़ती है। सहकारी बैंक की ओर से खरीफ सीजन में सदस्य किसान को ब्याजमुक्त लोन देने से वे साहूकारों के चंगुल में फंसने से बच जाएंगे।
शेरसिंह खोरी, किसान

कवायद शुरू

खरीफ सीजन में ब्याजमुक्त लोन वितरण के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। सीकर जिले में बैंक के सवा लाख किसानों को 675 करोड़ रुपए का लोन बांटने के लक्ष्य भेजे गए हैं। गाइडलाइन आते ही अप्रेल माह में लोन वितरण शुरू कर दिया जाएगा। डिफाल्टर किसान 31 मार्च तक अपना बकाया लोन चुकाकर नया लोन ले सकते हैं।
भंवर सुरेंद्र सिंह, एमडी सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक

Hindi News / Special / राहत: खरीफ सीजन में किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन

ट्रेंडिंग वीडियो