scriptश्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ : संत शिरोमणि माधवाचार्य करेंगे प्रवचन, चार वेद, छह शास्त्र व 18 पुराणों का होगा वाचन | Patrika News
खास खबर

श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ : संत शिरोमणि माधवाचार्य करेंगे प्रवचन, चार वेद, छह शास्त्र व 18 पुराणों का होगा वाचन

मोहन राम तालाब मंदिर परिसर की सफाई के साथ ही कराया जा रहा यज्ञशाला का निर्माण

शाहडोलNov 21, 2024 / 12:07 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. नगर के मोहनराम तालाब मंदिर परिसर में लक्ष्मीनारायण यज्ञ की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। मंदिर प्रबंधन व संरक्षण समिति ने मोहनराम तालाब परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल की सफाई के साथ ही यज्ञशाला का निर्माण प्रारंभ करा दिया है। मंगलवार से ही मैदान की सफाई के साथ ही जेसीबी व अन्य वाहनों की मदद से कचरा उठाव, साफ-सफाई के साथ ही अन्य आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। बुधवार की सुबह से यहां यज्ञशाला निर्माण भी प्रारंभ हो गया है। इस 11 दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ हवन पूजन का कार्यक्रम होगा। महालक्ष्मीनारायण यज्ञ का शुभारंभ 2 दिसंबर को पूरे विधि विधान के साथ किया जाएगा जो कि आगामी 11 दिसंबर तक चलेगा व 12 दिसंबर को विशाल भण्डारे के साथ इसका समापन होगा। इसे लेकर मंदिर प्रबंधन व समिति के सदस्यों में विशेष उत्साह देखने मिल रहा है।

बनारस, पुरी व वृन्दावन से आएंगे वेदाचार्य
महालक्ष्मी नारायण यज्ञ के दौरान 4 वेद, छह शास्त्र व 18 पुराणों का वाचन होगा। साथ ही यहां प्रतिदिन हवन भी किया जाएगा। इसके लिए वृन्दावन, पुरी और बनारस से 51 वेदाचार्य पंडित शहडोल पधारेंगे। इसके अलावा 11 दिन तक उत्तर प्रदेश जालौन के संत शिरोमणि माधवाचार्य के मुबारबिंद से प्रवचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसे लेकर पूरे जोर शोर से तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।

दो दिन से सफाई के साथ चल रही अन्य तैयारियां
मंगलवार से मोहन राम मंदिर परिसर में सफाई के साथ ही अन्य तैयारियां शुरु हो गई है। इस दौरान मंदिर प्रबंधन में नगर पालिका की लचर कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी भी देखने मिली। प्रबंधन का कहना था कि नगर पालिका के जिम्मेदारों से कई बार वाहन की मांग की गई, लेकिन उसमें आना-कानी की जा रही है। कभी वाहन खराब होने तो कभी चालक न होने की बात कही जा रही है। दोपहर बाद एक वाहन उपलब्ध कराया गया है। इससे काफी काम प्रभावित हो रहा है। सभी लोग सहयोग करें तो सभी तैयारियां समय पर हो सकेंगी।

Hindi News / Special / श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ : संत शिरोमणि माधवाचार्य करेंगे प्रवचन, चार वेद, छह शास्त्र व 18 पुराणों का होगा वाचन

ट्रेंडिंग वीडियो