scriptधार्मिक कार्यक्रम में किशोर से छेड़छाड़ | Patrika News
खास खबर

धार्मिक कार्यक्रम में किशोर से छेड़छाड़

– दादा के साथ जागरण में जाने पर पड़ोसी ने की हरकत, पुलिस ने कोर्ट में बयाज दर्ज कराए

जोधपुरFeb 11, 2025 / 11:42 pm

Vikas Choudhary

rape & blackmailing

नाबालिग से अभद्रता

जोधपुर.

जोधपुर के एक गांव में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी व्यक्ति ने एक किशोर से अश्लील हरकत कर दी। घर लौटने पर मासूम ने परिजन को आपबीती बताई और फिर एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़त के कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए हैं। आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।
पुलिस के अनुसार एक वृद्ध ने अपने 14 साल के पोते से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के संबंध में पड़ोसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। उसका मेडिकल कराया गया है। साथ ही कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। उधर, आरोपी गायब है, जिसकी तलाश की जा रही है।
आरोप है कि गत 30 जनवरी की रात किशोर अपने दादा के साथ गांव में धार्मिक कार्यक्रम जागरण में गया था। इस दौरान दादा बाहर खड़ी अपनी गाड़ी में सो गए। पोता जागरण में ही था। इस बीच, किशोर लघुशंका व शौच के लिए बाहर निकला था। तब वहां मौजूद आरोपी ने उसे पकड़ लिया। वह उसे अंधेरे में ले गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। मासूम ने विरोध जताया तो आरोपी ने गला दबाकर जान से मारने की धमकियां भी दी। चिल्लाने पर मामला बढ़ता देख आरोपी ने उसे छोड़ दिया। वह अपने घर पहुंचा। दादा भी घर आ गए थे। उसे उदास व हल्का बुखार की वजह से परिजन ने कारण पूछा। तब उसने पड़ोसी की हरकतों के बारे में जानकारी दी। परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

Hindi News / Special / धार्मिक कार्यक्रम में किशोर से छेड़छाड़

ट्रेंडिंग वीडियो