scriptज्वैलर से वसूली के लिए वर्चुअल नम्बर से जान से मारने की धमकी | Patrika News
जोधपुर

ज्वैलर से वसूली के लिए वर्चुअल नम्बर से जान से मारने की धमकी

– पेट्रोल डालकर मकान के सामने प्लॉट में खड़ी कार जलाई

जोधपुरFeb 11, 2025 / 11:39 pm

Vikas Choudhary

Police station mata ka than

पुलिस स्टेशन माता का थान

जोधपुर.

माता का थान थानान्तर्गतभदवासिया में 80 फीट रोड पर दधिमति नगर में वसूली के लिए एक सुनार को न सिर्फ वर्चुअल नम्बर से धमकी भरे वॉइस मैसेज भेजे गए बल्कि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने मकान के सामने प्लॉट में खड़ी कार जला दी।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार दधिमति नगर निवासी ज्वैलर कपिल पुत्र सुरेश सोनी ने हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छावाह और विजय सोनी के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि पिछले चार-पांच दिन से दोनों उसे इंटरनेशल मोबाइल नम्बर (वर्चुअल नम्बर) से वॉइस मैसेज भेजकर धमका रहे हैं। आरोपियों ने उससे रुपए मांगे और न देने पर जान से मारने व भारत में न रहने की धमकियां दी।
ज्वैलर का आरोप है कि गत 9 फरवरी की रात उसकी कार मकान के सामने खाली प्लॉट में खड़ी थी। तब रात पौने दो बजे बाइक सवार दो युवक आए। पेट्रोल बम (पेट्रोल से भरी बोतल) कार पर फेंकी और उसमें आग लगा दी। फिर दोनों वहां से भाग गए। घरवालों को पता लगा तब तक कार पूरी जलकर खाक हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

दो ज्वैलर में लेन-देन का विवाद

थानाधिकारी भंवरसिंह का कहना है कि ज्वैलर ने कुछ समय पहले एक अन्य सुनार से सोना खरीदा था। इसको लेकर दोनों में लेन-देन का विवाद है। रुपए वसूलने के लिए हिस्ट्रीशीटर के मार्फत धमकी भरे कॉल कराए गए। कार जलाई गई है।

Hindi News / Jodhpur / ज्वैलर से वसूली के लिए वर्चुअल नम्बर से जान से मारने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो