सोनम का कातिलाना अंदाज़ ! भाग खड़े हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज ! | India Win Under-19 Women’s Asia Cup
U19W Asia Cup: भारत की बेटियों ने एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को हरा जीत भारत की झोली में डाल दी, जहां इस जीत ने पूरे देश को खुशी दी (India Win Under-19 Women’s Asia Cup) तो वहीं फिरोजाबाद में पटाखे छूटने लगे और आतिशाबाजी बनती भी है, आखिर यहां गेंदबाजी की नई सनसनी सोनम यादव रहती है जिसने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के दिल में अपनी गेंदबाजी से खौफ भर दिया, सोनम ने 4 ओवर में मात्र 13 रन दिए
U19W Asia Cup: “तूफानों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करेनवालों की हार नहीं होती..” इन पंक्तियों में जैसा जोश भरा है शायद वैसा ही जज्बा लिए अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय बेटियां जब मेलशिया पहुंची थी तब हर किसी के जहन में एक ही बात थी की इस बार ये बेटियां एशिया में अपनी जीत का परचम जरूर लहराएंगी, हुआ भी ऐसा ही, भारत ने एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को हरा जीत भारत की झोली में डाल दी जहां इस जीत ने पूरे देश को खुशी दी तो वहीं फिरोजाबाद में पटाखे छूटने लगे और आतिशाबाजी बनती भी है आखिर यहां गेंदबाजी की नई सनसनी (Sonam Yadav) सोनम यादव रहती है
मलेशिया के कुआलालंपुर में हुए अंडर-19 एशिया कप में फिरोजाबाद (Firozabad’s href="https://www.youtube.com/shorts/p7wVXLu4L-8?feature=share" data-type="link" data-id="https://www.youtube.com/shorts/p7wVXLu4L-8?feature=share" target="_blank" rel="noopener">Sonam Shines In Asia Cup) की सोनम यादव ने बांग्लादेश के दो विकेट लेकर फाइनल मुकाबला जिता दिया। उसकी सफलता पर फिरोजाबाद के क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की। मलेशिया के बायुमास ओवल स्टेडियम में खेले गए वूमेंस अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जिले की बेटी सोनम यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। सुबह सात बजे शुरू हुए 20-20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। बल्लेबाजों ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 117 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी। सोनम यादव को दूसरा ओवर फेंकने का मौका मिला, तो उन्होंने दूसरी बाल पर ही बांग्लादेश की तरफ से ओपनिंग करने उतरी फहोमिदा चोया को आउट कर पवेलियन वापस लौटा दिया तो लैपटाप पर मैच देख रहे उनके परिजन और मोबाइल एवं टीवी पर लाइव प्रसारण देख रहे प्रशंसक खुली से उछलकर तालियां बजाने लगे। इसके बाद उन्होंने सुमईया अख्तर का विकेट लेकर भारत के जीतने की राह आसान कर दी। उन्होंने चार ओवर में मात्र 13 रन दिए। बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 76 रन ही बना सकी। परिजन और प्रशंसकों ने आतिशबाजी कर भारतीय टीम के जीतने का जश्न मनाया।
भारत ने पहली बार जीता वूमेंस अंडर-19 एशिया कप
भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत (India Win Under-19 Women’s Asia Cup) लिया है। यह विमेंस अंडर-19 एशिया कप का पहला एडिशन है। टीम ने रविवार, 22 दिसंबर को कुआलालंपुर में बांग्लादेश अंडर-19 को 41 रन से हराया। बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश का नियमित अंतराल पर विकेट गिरता रहा। टीम 18.3 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए को अर्धशतकीय पारी खेलनी वाली गोंगडी त्रिशा (Player of the match Gongadi Trisha) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा ने 47 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। 5 चौके और 2 छक्के जड़े। मिथिला विनोद ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा को अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। बांग्लादेश के लिए फरजाना इस्मिन 31 रन देकर 4 विकेट लिए। निशिता अख्तर निशी 23 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं बांग्लादेश के लिए जुएरिया फिरदौस ने 30 गेंदों पर 22 और फहोमिडा चोया ने 24 गेंदों पर 18 रन बनाए। भारत की ओर से आयुषी शुक्ला 17 रन देकर 3 विकेट लिए। सोनम यादव ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। परुनिका सिसोदिया 12 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके वीजे जोशीता 11 रन देकर 1 विकेट लिए।