scriptU-23 Asian Wrestling: भारत ने रचा इतिहास, फ्रीस्टाइल टीम ने जीती चैंपियन ट्रॉफी | U-23 Asian Wrestling: Freestyle team clinches Champion Trophy, India makes history | Patrika News
खेल

U-23 Asian Wrestling: भारत ने रचा इतिहास, फ्रीस्टाइल टीम ने जीती चैंपियन ट्रॉफी

U-23 Asian Wrestling: एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में फ्रीस्टाइल श्रेणी में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

भारतJun 22, 2025 / 03:14 pm

satyabrat tripathi

Freestyle team clinches Champion Trophy

Freestyle team clinches Champion Trophy (Photo Credit- IANS)

U-23 Asian Wrestling: भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा, क्योंकि उसकी फ्रीस्टाइल टीम ने शनिवार को यहां वुंगताऊ (वियतनाम) में आयोजित अंडर-23 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में छह स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। यह किसी भी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में फ्रीस्टाइल श्रेणी में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 61 किग्रा में निखिल, 65 किग्रा में सुजीत, 74 किग्रा में जयदीप, चंद्र मोहन (79 किग्रा), सचिन (92 किग्रा) और 97 किग्रा वर्ग में विक्की ने स्वर्ण पदक जीते। 125 किग्रा भार वर्ग में जसपूरन सिंह ने रजत पदक जीता।
यह भी पढ़ें

मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह की तुलना टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले इस महान गेंदबाज से की

डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने शनिवार को एक बयान में कहा, ”भारतीय फ्रीस्टाइल टीम का मैट पर दबदबा ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में देश की बढ़ती ताकत को दर्शाता है। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) इस ऐतिहासिक सफलता को हासिल करने में युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) और पूरे कुश्ती समुदाय के निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन को स्वीकार करता है। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय अंडर-23 महिला पहलवानों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया और कुल 10 पदक जीते।
कौशल और दृढ़ संकल्प के एक उल्लेखनीय प्रदर्शन में, भारतीय महिला कुश्ती टीम ने सभी 10 भार वर्गों में पदक हासिल करते हुए चैंपियन ट्रॉफी जीती – चार स्वर्ण, पांच रजत और एक कांस्य। 50 किग्रा वर्ग में प्रियांशी प्रजापत, 55 किग्रा वर्ग में रीना, 68 किग्रा वर्ग में सृष्टि और 76 किग्रा वर्ग में प्रिया ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते। रजत पदक 57 किग्रा वर्ग में नेहा शर्मा, 62 किग्रा वर्ग में प्रगति, 65 किग्रा वर्ग में शिक्षा, 59 किग्रा वर्ग में तन्वी और 72 किग्रा वर्ग में ज्योति बेरवाल ने जीते।

Hindi News / Sports / U-23 Asian Wrestling: भारत ने रचा इतिहास, फ्रीस्टाइल टीम ने जीती चैंपियन ट्रॉफी

ट्रेंडिंग वीडियो