दरअसल, कॉर्बिन बॉश एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा जैक्स कैलिस, जिमी सिनक्लेयर और ऑब्रे फॉल्कनर ने किया था।
दक्षिण अफ्रीका के लिए जैक्स कैलिस ने एक टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा दो बार किया है। कैलिस ने पहली बार 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और दूसरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 2002 में किया था। इस तरह ध्यान रखने वाली बात यह है कि कार्बिन बॉश 23 साल में एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले क्रिकेटर हैं।
दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट चटकाने का कारनामा पहली बार जिमी सिंक्लेयर किया था, जिन्होंने 1899 में इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन बनाए थे और छह विकेट भी चटकाए थे। इसके बाद उनके बाद ऑब्रे फॉल्कनर ने 1910 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।