scriptजिले में साढ़े 43 हजार लोग पेंशन से वंचित, 31 जनवरी तक होगा सत्यापन | Patrika News
श्री गंगानगर

जिले में साढ़े 43 हजार लोग पेंशन से वंचित, 31 जनवरी तक होगा सत्यापन

सूरतगढ़.श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न पेंशन योजनाओं के 43 हजार 274 लाभार्थियों की पेंशन पर अटक गई है। गत वर्ष 31 दिसम्बर तक सभी लाभार्थियों को पेंशन योजना के तहत सत्यापन करवाना था,लेकिन बड़ी संख्या में लाभार्थी सत्यापन से वंचित रह गए। इस वजह से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सत्यापन की तिथि अब 31 जनवरी तक बढ़ाई गई।सत्यापन नहीं करवाने पर 31 जनवरी के बाद पेंशन रोक दी जाएगी।

श्री गंगानगरJan 08, 2025 / 03:17 pm

Jitender ojha

सूरतगढ़.श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न पेंशन योजनाओं के 43 हजार 274 लाभार्थियों की पेंशन पर अटक गई है। गत वर्ष 31 दिसम्बर तक सभी लाभार्थियों को पेंशन योजना के तहत सत्यापन करवाना था,लेकिन बड़ी संख्या में लाभार्थी सत्यापन से वंचित रह गए। इस वजह से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सत्यापन की तिथि अब 31 जनवरी तक बढ़ाई गई।सत्यापन नहीं करवाने पर 31 जनवरी के बाद पेंशन रोक दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत श्रीगंगानगर जिले में 2,33,338 लाभार्थी विभिन्न पेंशन योजना के तहत पंजीकृत है। इसमें से 1,90,064 लाभार्थियों का सत्यापन हो चुका है। जबकि 43,274 जने पेंशन से वंचित रह गए। श्रीगंगानगर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 190379 लाभार्थी विभिन्न पेंशन योजना के तहत पंजीकृत हो चुके हैं। इसमें से 155319 लाभार्थियों का सत्यापन हो चुका है। 35060 जने सत्यापन से वंचित है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में 42959 लाभार्थी विभिन्न पेंशन योजना के तहत पंजीकृत हो चुके हैं। इसमें से 34745 लाभार्थियों का सत्यापन हो चुका है। वही, 8214 जने सत्यापन से वंचित है। अब इन्हे 31 जनवरी तक सत्यापन करवाना होगा।
यह भी पढ़े…

कनाडा को मिल सकती है भारतीय मूल की पीएम! अनीता आनंद रेस में आगे

पेंशन की बढ़ रही टेंशन,अब मिलेगी राहत

क्षेत्र के पेंशनधारी पेंशन के लिए के बार बार एसडीएम कार्यालय तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं। उनका कहना है पेंशन संबंधित सभी दस्तावेज जमा होने के बावजूद समय पर पेंशन नहीं आ रही। इस वजह से परेशानी हो रही है।वही, कुछ पेंशनधारियों का कहना है कि बॉयोमैट्रिक पर अंगुठा नहीं लग रहा। इस वजह से सत्यापन करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस व्यवस्था को सरलीकरण किया जाए ताकि वृद्धजनों को राहत मिल सके।

अंगूठा से नहीं हो रहा सत्यापन,बढ़ी परेशानी

पेंशनधारियों का कहना है कि वृद्धजनों को पेंशन के सत्यापन करवाने से सबसे ज्यादा परेशानी अंगूठे बॉयोमैट्रिक पर सत्यापन करवाने में आ रही है। अधिकतर वृद्धजनों के फींगर प्रिंट साफ नहीं होने से बॉयोमैट्रिक में सही आ रहे। इस वजह से बार बार करने में अधिक समय लग रहा है। पेंशनधारियों का कहना है कि इस व्यवस्था में सुधार करके नई व्यवस्था की जाए। ताकि वृद्धजनों की परेशानी का समाधान हो सके।
यह भी पढ़े…

सरकार ने गठित की चार मंत्रियों की समितिमहात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल: समीक्षा ने बढ़ाई अभिभावकों और शिक्षकों की चिंता

ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनधारी

तहसील लाभार्थी सत्यापित वंचित
सूरतगढ़ 26958 20184 6774
अनूपगढ़ 21677 19273 2404
घडसाना 23457 20119 3338
करणपुर 13823 10747 3076
पदमपुर 17708 15185 2523
रायसिंहनगर 22285 18585 3700
सादुलशहर 20020 15821 4199
श्रीगंगानगर 28560 23153 5407
श्रीविजयनगर 15891 12252 3639
यह भी पढ़े…

ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनने से भारत और बांग्लादेश को क्या मिलेगा? चीन ने गिना दिए ये फायदे

शहरी क्षेत्र के पेंशनधारी

तहसील लाभार्थी सत्यापित वंचित
सूरतगढ़ 6079 5364 715
अनूपगढ़ 3390 2455 935
गजसिंहपुर 1066 928 138
करणपुर 2187 1971 216
पदमपुर 1789 1527 962
रायसिंहनगर 2681 2277 404
सादुलशहर 3013 2400 613
श्रीगंगानगर 18904 14999 3905
श्रीविजयनगर 1911 1302 609
केसरीसिंहपुर 1703 1364 339
लालगढ़ जाटान 236 158 78

सूरतगढ़ में शहरी क्षेत्र में 715 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 6774 वंचित

पेंशनधारियों में सत्यापन के मामले में सूरतगढ़ के शहरी क्षेत्र में 715 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 6774 लोग वंचित है। श्रीगंगानगर जिले में शहरी क्षेत्र में पेंशनधारियों का सत्यापन करने का कार्य बढिय़ा चल रहा है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति ठीक नहीं है। पेंशन का सत्यापन नही होने के पीछे पेंशनधारियों का समय पर दस्तावेजों को सत्यपित करवाना भी बताया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में नगरपालिका की ओर से करवाए सर्वें में कई पेंशनधारियों के नाम भी कट गए थे। लेकिन बाद में एसडीएम कार्यालय की ओर से जोड़ा गया। इसी तरह ग्राम पंचायतों में सत्यापन से वंचित बुजुुर्ग पंचायत समिति कार्यालय में आकर अपने दस्तावेजों को सत्यापित करवा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। पंचायत समिति कार्यालय में दस्तावेजों का सत्यापन करवाने के लिए दिनभर भीड़ उमड़ती रहती है।

31 जनवरी तक करवाएं पेंशन का सत्यापन

केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के पेंशनधारियों के लिए सत्यापन करवाना जरूरी है। पहले ३१ दिसम्बर तक सत्यापन करवाना था, जिसकी तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई है। इसके बाद यह सुविधा नहीं मिलेगी।-युवराज सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सूरतगढ़

Hindi News / Sri Ganganagar / जिले में साढ़े 43 हजार लोग पेंशन से वंचित, 31 जनवरी तक होगा सत्यापन

ट्रेंडिंग वीडियो