scriptपड़ोस में बैन,यहां खुले में बिक रहा “जहर”, हमारे बच्चों को इनसे कौन बचाएगा | Patrika News
श्री गंगानगर

पड़ोस में बैन,यहां खुले में बिक रहा “जहर”, हमारे बच्चों को इनसे कौन बचाएगा

श्री गंगानगर में खुलेआम नाबालिगों को ई सिगरेट, एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध

श्री गंगानगरApr 23, 2025 / 12:57 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.हमारे पड़ोस च्पंजाबज् में नाबालिगों को एनर्जी ड्रिंक बेचने पर बैन लग चुका है, लेकिन पंजाब से सटे राजस्थान के श्रीगंगानगर में निजी स्कूलों के बाहर से लेकर बाजार तक में एनर्जी ड्रिंक और ई-सिगरेट की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। राजस्थान पत्रिका की टीम ने शहर में कई दुकानों पर जाकर इसकी पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। दुकानदार न केवल इन उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं, बल्कि नाबालिग बच्चों को भी बिना किसी संकोच के यह उत्पाद थमा रहे हैं।श्रीगंगानगर शहर में गगन पथ, हाउसिंग बोर्ड, सुखाडिय़ा सर्किल क्षेत्र और स्टेशन रोड जैसे इलाकों में कई दुकानों पर एनर्जी ड्रिंक और ई-सिगरेट की बिक्री खुलेआम हो रही है। पत्रिका टीम ने एक दुकान पर स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे को एनर्जी ड्रिंक खरीदते देखा। पूछने से 11वीं के छात्र रणजीत ने बताया कि अंकल गर्मी बहुत है। एनर्जी ड्रिंक रूटीन कोल्ड ड्रिंक से ज्यादा अच्छा लगता है, इसलिए मुझे यह पसंद है। वहीं दुकानदार को बताया कि पंजाब में एनर्जी ड्रिंक नाबालिगों को बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, तो उसने अनभिज्ञता जताई। फिर बोला – एनर्जी ड्रिंक के कई फ्लेवर हैं, जो 100 से 125 रुपए तक में बिकते हैं। युवाओं को यह “कूल” लगती है और वे बार-बार खरीदते हैं। इसलिए रखते हैं। इसी तरह पान की दुकानों पर ई-सिगरेट भी 1500 से 2000 रुपए तक में आसानी से उपलब्ध है।

कानून है,लेकिन कागज़ों तक सीमित

  • यों तो ई सिगरेट प्रतिबंधित है, इसलिए दुकानदार छिपाकर रखते है। पंजाब में हाल ही में नाबालिगों को एनर्जी ड्रिंक्स बेचने पर पाबंदी लगाई है। राजस्थान में अभी इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ चेता चुके हैं कि एनर्जी ड्रिंक और ई-सिगरेट बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर डालते हैं।

ये हैं एनर्जी ड्रिंक और ई-सिगरेट से नुकसान

कैफीन से दिल की धडक़न और रक्तचाप बढ़ सकता है
  • अधिक शुगर से मोटापा और दंतरोग संभव
  • शरीर में पानी की कमी की संभावना
  • बार-बार सेवन से लत लगने का खतरा
  • ई-सिगरेट से फेफड़ों में सूजन और सांस संबंधी रोग

बच्चों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए

  • एनर्जी ड्रिंक में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है। इसलिए बच्चों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। हालांकि प्रदेश में इसकी बिक्री पर रोक नहीं है। ई-सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध है। यदि शहर में कहीं पर बिक्री हो रही है तो अवगत करवाएं, तुरंत कार्रवाई की जाएगी।-डॉ.अजय सिंगला,सीएमएचओ, श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / पड़ोस में बैन,यहां खुले में बिक रहा “जहर”, हमारे बच्चों को इनसे कौन बचाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो