शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर प्रथम) के लिए आवेदन 1 से 10 जून तक भरे जा सकेंगे। यह प्रक्रिया जून के दूसरे पखवाड़े तक जारी रहेगी। सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 जुलाई से होने की संभावना है। इस वर्ष भी दाखिले के लिए आवश्यक अंक निर्धारित किए गए हैं। यूजी स्तर पर बीए और बीकॉम के लिए 48 प्रतिशत, जबकि बीएससी के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। पीजी स्तर पर एमए/एमकॉम प्रीवियस के लिए 48 और एमएससी प्रीवियस के लिए 55 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं।
मई में प्रवेश नीति जारी नहीं की गई,तो प्रवेश में विलंब होगा
निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि यदि मई में प्रवेश नीति जारी नहीं की गई, तो प्रवेश कार्यक्रम में विलम्ब हो सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए निदेशालय ने सभी कॉलेजों से सुझाव मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विदित है कि पिछले वर्ष भी यही स्थिति थी,जब 7 जून को प्रवेश नीति जारी की गई थी। इस कारण दाखिलों की प्रक्रिया जुलाई से अगस्त तक चली थी। ऑनलाइन फीस जमा करने की प्रक्रिया भी आसान की जाएगी ताकि विद्यार्थियों को कोई दिक्कत नहीं आए। हालांकि,लॉ कॉलेज के छात्रों को बैंकर्स चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से फीस जमा करवानी होगी।
प्रवेश समितियों का गठन भी होगा
शिक्षा निदेशालय की इस तैयारी से विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है। शैक्षिक अवकाश 1 मई से शुरू होगा और इसके साथ ही कॉलेजों में प्रवेश समितियों का गठन भी किया जाएगा। विद्यार्थियों की मांग पर शिक्षा निदेशालय ने यह प्रक्रिया शुरू की है।