बता दें कि कृषि बाहुल क्षेत्र श्रीगंगानगर में इस बार सरसों की बंपर आवक हुई है। लेकिन किसानों को नकदी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा था। लेकिन, अब एमएसपी पर सरसों की खरीद शुरू होने से किसानों को काफी फायदा होगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने आज श्रीगंगानगर स्थित नई धान मंडी में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम भजनलाल ने किसानों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के विजन के अनुरूप हमारी सरकार कृषि क्षेत्र के समग्र विकास, किसानों की आय दोगुनी करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पूर्णतः संकल्पित है। इस दौरान सीएम ने किसानों और व्यापारियों से संवाद भी किया।
सीएम भजनलाल ने की जनसुनवाई
इससे पहले सीएम भजनलाल ने श्रीगंगानगर में जनसुनवाई की। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को उनके उचित निस्तारण के लिए निर्देश दिए। सीएम ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना और कई परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया। जनसुनवाई में आए किसानों ने राज्य सरकार द्वारा सिंचाई व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण संबंधी निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।