scriptसीएम भजनलाल ने किसानों को दी बड़ी सौगात, श्रीगंगानगर की नई धान मंडी में MSP पर सरसों की खरीद शुरू | CM Bhajan Lal Sharma inaugurated the purchase of mustard at MSP in new dhan mandi sri ganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

सीएम भजनलाल ने किसानों को दी बड़ी सौगात, श्रीगंगानगर की नई धान मंडी में MSP पर सरसों की खरीद शुरू

CM Bhajan Lal Sri Ganganagar Tour: हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को बड़ी सौगात दी।

श्री गंगानगरApr 09, 2025 / 02:49 pm

Anil Prajapat

CM-Bhajan-Lal-Sharma-1
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को बड़ी सौगात दी। सीएम भजनलाल ने नई धान मंडी में सरसों की एमएसपी पर खरीद का शुभारंभ किया। साथ ही डबल इंजन सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि वितरित की।
बता दें कि कृषि बाहुल क्षेत्र श्रीगंगानगर में इस बार सरसों की बंपर आवक हुई है। लेकिन किसानों को नकदी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा था। लेकिन, अब एमएसपी पर सरसों की खरीद शुरू होने से किसानों को काफी फायदा होगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने आज श्रीगंगानगर स्थित नई धान मंडी में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम भजनलाल ने किसानों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के विजन के अनुरूप हमारी सरकार कृषि क्षेत्र के समग्र विकास, किसानों की आय दोगुनी करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पूर्णतः संकल्पित है। इस दौरान सीएम ने किसानों और व्यापारियों से संवाद भी किया।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल ने फिरोजपुर फीडर व इंदिरा गांधी नहर का किया हवाई सर्वे, कई सिंचाई परियोजनाओं का लिया जायजा

सीएम भजनलाल ने की जनसुनवाई

इससे पहले सीएम भजनलाल ने श्रीगंगानगर में जनसुनवाई की। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को उनके उचित निस्तारण के लिए निर्देश दिए। सीएम ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना और कई परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया। जनसुनवाई में आए किसानों ने राज्य सरकार द्वारा सिंचाई व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण संबंधी निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Sri Ganganagar / सीएम भजनलाल ने किसानों को दी बड़ी सौगात, श्रीगंगानगर की नई धान मंडी में MSP पर सरसों की खरीद शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो