scriptशराब के नशे में पिता की चाकू मार कर हत्या | Patrika News
श्री गंगानगर

शराब के नशे में पिता की चाकू मार कर हत्या

राजियासर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदसर के चक दो जीडीएसएम में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां एक शराब के नशे में चूर कलयुगी पुत्र ने घर के आंगन में सो रहे पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी।

श्री गंगानगरFeb 09, 2025 / 01:10 am

yogesh tiiwari

राजियासर/बीरमाना.चक दो जीडीएसएम में घटना स्थल का निरीक्षण करती पुलिस और जमीन पर पड़ा शव।

राजियासर/बीरमाना (श्रीगंगानगर) . राजियासर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदसर के चक दो जीडीएसएम में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां एक शराब के नशे में चूर कलयुगी पुत्र ने घर के आंगन में सो रहे पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे चक दो जीडीएसएम की ढाणी में रहने वाले किसान लेखराम(65) पुत्र गिरधारी लाल की छोटे पुत्र राकेश ने शराब के लिए पैसे नहीं देने से नाराज होकर चाकू से हत्या कर डाली। वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में था। घटना के समय मृतक की पत्नी, पुत्रवधू व बच्चे भी मौजूद थे।
घटना की सूचना पर राजियासर पुलिस के सीआई सतीश कुमार यादव मय स्टाफ पहुंचे। इसके अलावा ग्राम पंचायत सरपंच श्याम सिंह भी पहुंचे। पुलिस ने परिवार जनों से पूरे घटना की जानकारी जुटाई । इस घटना की खबर आग की तरह में पूरे गांव में फैल गई, जहां शनिवार सुबह सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया ।

बड़े पुत्र ने दर्ज करवाई एफआईआर

मृतक के बड़े पुत्र कालू उर्फ विनोद पुत्र लेखराम ने थाने में दर्ज मुकदमे में बताया कि वह फूलेजी गांव में रहता हैं। उसके पास रात्रि बारह बजे राकेश की पत्नी कविता का फोन आया कि उसके पति राकेश ने पिता लेखराम के पेट में चाकू मार दिया हैं। उसके पिता लेखराम ढाणी के आगे आंगन में मृत अवस्था में पड़े थे। उनके पेट पर चाकू पर मारा गया हुआ हैं। शरीर से खून बाहर आ रहा हैं। जब मैने भाई राकेश से पूछा तो उसने बताया कि उसने शाम को शराब में नशे पिता को पेट में चाकू मार दिया। उसने बताया कि पिता न उसे गाली दी। उसने पिता से पैसे मांगे थे। पैसे नहीं देने पर उसने गुस्से में आकर पिता को चाकू मार दिया।

Hindi News / Sri Ganganagar / शराब के नशे में पिता की चाकू मार कर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो